राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 12, 2020, 10:44 PM IST

ETV Bharat / city

पूनिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र, जानिए क्यों...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पूनिया ने जयपुर-चौमू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टाटिया वास टोल के पास विद्यार्थियों के लिए आने-जाने के रास्ता बनवाने की मांग की है.

Rajasthan News,  Satish Poonia wrote a letter to Nitin Gadkari
सतीश पूनिया

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पूनिया ने जयपुर-चौमू राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टाटिया वास टोल के पास विद्यार्थियों के लिए आने-जाने के रास्ता बनवाने और यहां बने प्राचीन शिव मंदिर को अन्यत्र स्थान पर बनवाए जाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाने का आग्रह किया है.

पत्र की कॉपी

पूनिया ने गडकरी को लिखे पत्र में जयपुर-चौमू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांडी नदी बस स्टैंड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होने की बात लिखी. उन्होंने लिखा कि इसके चलते विद्यार्थियों को अपनी जान जोखिम में डालकर नेशनल हाईवे पार करके विद्यालय आना जाना पड़ता है.

पढ़ें-जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं, पटाखों से दूरी बनाए रखने की अपील

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि राजमार्ग प्राधिकरण की अनदेखी के कारण बांडी नदी पुलिया के नीचे रास्ता नहीं बनाने से आमजन को भी खतरे में चलकर सड़क पार करना पड़ता है. साथ ही विद्यालय के पास एक प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है जो राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण कार्य के समय दबा दिया गया, इससे और भी परेशानी खड़ी हो गई है.

सतीश पूनिया ने गडकरी से आग्रह किया कि जयपुर-चौमू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बांडी नदी बस स्टैंड के पास बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए रास्ता बनवाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें. साथ ही प्राचीन शिव मंदिर को भी अन्यत्र स्थान पर बनवाए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान हो सके.

पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर हमले की निंदा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा की है. पूनिया ने कहा कि दिलीप घोष के काफिले पर हमला अतिवाद है. पश्चिम बंगाल की जनता सब देख रही है. पिछले कुछ वर्षों से भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं की नृशंस हत्या हुई और कई हमले भी हुए और यह दमग चक्र आज भी जारी है.

पूनिया ने कहा कि किस प्रकार ओछे हथकंडे से ममता बनर्जी भाजपा कार्यकर्ताओं पर दमन चक्र चला रही है, ये उनकी बौखलाहट का परिचायक है. लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता उन्हें सत्ता से बाहर कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details