जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इस बार उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे गए पत्र में पूनिया ने लिखा कि प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कंप्यूटर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं है. प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालय में एक कंप्यूटर शिक्षक का प्रावधान होना चाहिए.
इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर ने पत्र दिनांक 24 फरवरी 2020 द्वारा प्रदेश के प्रत्येक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियमित कंप्यूटर शिक्षक के कैडर के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया है, लेकिन अब तक प्रदेश सरकार द्वारा कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं की गई है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि विद्यालयों में ऑनलाइन पोर्टल जैसे शाला दर्पण, शाला सिद्धि, यू डाइट, पे मैनेजर इत्यादि का नियमित रूप से उपयोग होता है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षक नहीं होने से किसी विषय में अध्यापकों को इस कंप्यूटर कार्य को संपादित करना पड़ता है, जिसके कारण उसका स्वयं का आवंटित कार्य भी प्रभावित होता है.