राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने PM मोदी को लिखा पत्र, खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र को फिर से शुरू करने का किया आग्रह

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पूनिया ने पीएम मोदी से खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र को पुनः शुरू करने का आग्रह किया है.

Khetri Copper Complex Plant, Jaipur News
सतीश पूनिया ने PM मोदी को लिखा पत्र

By

Published : Jun 11, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खेतड़ी कस्बे में स्थित कॉपर संयंत्र को पुनः शुरू करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में पूनिया ने कहा कि राजस्थान के खेतड़ी कस्बे में स्थित कॉपर कॉम्प्लेक्स संयंत्र जो फरवरी 1975 में शुरू हुआ था, 2008 से बंद की स्थिति में है.

पूनिया ने पत्र में लिखा कि किसी समय में यहां 25 से 30 हजार टन शुद्ध तांबा और अन्य उत्पाद निकाले जाते थे. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की यह इकाई तांबा उत्पादन में भारत में ही नहीं बल्कि एशिया में भी पहले स्थान पर थी और यहां उत्पादन होने वाले तांबे से देश के काम आने वाले तांबे की जरूरत समाप्त हो गई थी.

पढ़ें-राजस्थान पॉलिटिकल ड्रामाः राज्य में आए भूचाल के बाद किस पल सियासी पारा कितना चढ़ा, यहां जानें...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा कि वर्ष 2020 के पश्चात विभिन्न कारणों से यहां संचालन व्यवस्था गड़बड़ आने लगी और नवंबर 2008 के बाद यह संयंत्र बंद करने की स्थिति में आ गया. पूनिया के अनुसार कभी 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी यहां काम करते थे, लेकिन अब करीब 1000 कर्मचारी यहां कार्यरत हैं और अधिकतर ने वीआरएस ले लिया है.

पूनिया ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि आप से मेरी प्रार्थना है कि खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स को आधुनिकतम सुविधाओं के साथ जल्द ही प्रारंभ कराए जाने की कृपा करें क्योंकि यहां हुए जीएसआई सर्वे के अनुसार यहां तांबे का अकूत भंडार है और अनेक वर्षों तक यहां से धातु निकाले जा सकते हैं.

पढ़ें-राजस्थान की सियासत में भूचाल, देखिए और समझिए परदे के पीछे की असली कहानी...

सतीश पूनिया ने बताया कि यहां के सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक खदान डीआर मेहता का कहना है कि अभी यहां महासागर तल के बराबर से तांबा निकाला जा रहा है. फिर माइंस 100 से 300 मीटर तक निकल सकता है. मेहता के अनुसार तांबे का उत्पादन होने लगे तो कई दशकों तक यहां अच्छे गुणवत्ता युक्त तांबा और निकाले जा सकते हैं.

मेहता का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को दोबारा प्रारंभ किया जाए तो हजारों लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही देश तांबा और अन्य खनिजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details