राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर पूनिया ने लिखा राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र - राष्ट्रीय महिला आयोग

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है. पूनिया ने पत्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को प्रदेश की स्थितियों के बारे में अवगत करवाया है और उचित कार्रवाई की मांग की है.

satish poonia letter,  satish poonia statement
राजस्थान में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर पूनिया ने लिखा राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र

By

Published : Mar 16, 2021, 9:48 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर चल रही सियासत के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई के लिए राजस्थान के हालातों से अवगत कराया है. वहीं भाजपा विधायक अनिता भदेल ने कहा कि सरकार केवल अपनी सत्ता बचाने में लगी है. जिसके चलते प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है.

अनिता भदेल ने सरकार को लिया आड़े हाथों

पढे़ं:Rajasthan In Parliament Today: 8 सालों से चल रहे केंद्रीय विद्यालयों की नहीं बनी है बिल्डिंग: निहालचंद मेघवाल

पत्र में लिखा गया कि पिछले 2 वर्षों में राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई. आलम यह रहा कि पिछले 1 वर्ष में महिलाओं पर अत्याचार के 80000 मुकदमा दर्ज हुए जिनमें 12000 से ज्यादा मुकदमे तो बलात्कार के हैं. पिछले एक माह से महिलाओं, छोटी बच्चों पर अत्याचार की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है.

पत्र की कॉपी

पत्र में कुछ प्रमुख घटनाओं की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया गया

  • 23 फरवरी को जालोर में नाबालिक बेटी के अपहरण और 8 दिन तक कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूर मां ने आत्मदाह कर लिया
  • 5 मार्च को हनुमानगढ़ में बेल पर रिहा हुए बलात्कार के आरोपी द्वारा पीड़िता को जिंदा जला दिया गया
  • 6 मार्च को कोटा में महिला के साथ गैंगरेप
  • 7 मार्च को अलवर जिले के खेड़ली थाने में रिपोर्ट लिखवाने आई पीड़िता के साथ ही थाने में एसआई ने बलात्कार किया
  • 8 मार्च को अजमेर में महिला के साथ बलात्कार
  • 9 मार्च को टोंक में मां बेटी को निर्वस्त्र कर पीटा
  • 13 मार्च को नागौर में शिक्षिका का अपहरण कर गैंगरेप का प्रयास, युवती घायल
  • 14 मार्च को जयपुर में डीसीपी के दफ्तर में एसीपी ने पीड़िता के साथ ही बलात्कार की कोशिश की
  • 15 मार्च को कोटा की 15 साल की बच्ची से झालावाड़ में 9 दिन तक 18 से ज्यादा दरिंदों ने गैंगरेप किया


पूनिया ने पत्र में यह भी लिखा है कि वर्तमान में प्रदेश की जो हालत है उसमें ना तो अपराधियों को अधिकारियों से कोई भय है और ना ही अधिकारियों पर सरकार का अंकुश है. अनिता भदेल ने भी प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. भदेल ने कहा कि राजस्थान में प्रतिदिन 92 घटनाएं बलात्कार की हो रही हैं. वहीं 2 साल में 41 हजार के करीब बलात्कार के केस सामने आए हैं.

जयपुर में बुधवार को भाजपा का हल्ला बोल

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और बिजली के बिल कम करने सहित विभिन्न मुद्दों पर भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को जयपुर में प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. सुबह करीब 11 बजे चिंकारा कैंटीन पानीपत से कलेक्टर कार्यालय तक सरकार के विरोध में पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित जयपुर आने वाले भाजपा के विधायक सांसद सहित अन्य पदाधिकारियों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details