राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने मंत्री बीड़ी कल्ला को लिखा पत्र, आमेर में बीसलपुर पाइप लाइन बिछाने के काम को शीघ्र पूरा करने की मांग की - सतीश पूनिया ने बीडी कल्ला को पत्र लिखा

सतीश पूनिया ने प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखा है. पूनिया ने बीडी कल्ला को पत्र लिखकर आमेर शहर में बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने की मांग की है.

satish poonia,  bd kalla
सतीश पूनिया ने मंत्री बीड़ी कल्ला को लिखा पत्र

By

Published : Apr 28, 2021, 11:08 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखा है. पूनिया ने बीडी कल्ला को पत्र लिखकर आमेर शहर में बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के कार्य को अति शीघ्र पूरा कराने की मांग की है.

पढ़ें: 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं के वैक्सीनशन में होगी देरी, सीरम इंस्टीट्यूट 15 मई तक नहीं दे पाएगा वैक्सीन: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा

इसके साथ ही पीली की तलाई में नवनिर्मित पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति और देवी खोल, चोमोरिया, कनक घाटी में पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए कोई वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की भी मांग की गई है. आमेर शहर के विभिन्न स्थानों पर रखी गई पानी की टंकियों को नियमित रूप से भरवाए जाने की व्यवस्था कराने के संबंध में भी आग्रह किया गया है. सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा कि आमेर शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए बिसलपुर परियोजना से जोड़ा गया है. जिसके तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य वर्ष 2015 से चल रहा है. परियोजना के अंतर्गत आमेर शहर में पाइप लाइन बिछाने के कार्य में अत्यधिक देरी हो रही है. जिसके कारण आमेर शहर को बीसलपुर के पानी की आपूर्ति अभी तक नहीं हो सकी है.

सतीश पूनिया ने मंत्री बीड़ी कल्ला को लिखा पत्र

पूनिया ने आगे लिखा भीषण गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे समय में पानी की किल्लत से विकट संकट खड़ा हो सकता है. आमेर शहर स्थित पीली की तलाई में पानी की टंकी का निर्माण किया गया है. जिससे अभी तक पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई है. आमेर शहर के ही क्षेत्र देवीखोल, चोमोरिया और कनक घाटी में पेयजल आपूर्ति के लिए वर्तमान में कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है. आमेर शहर में पेयजल संकट के निवारण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत कुछ स्थानों पर पानी की टंकी रखी गई है. जिनको भी नियमित अंतराल में भरने की कोई व्यवस्था नहीं है.

सतीश पूनिया ने मंत्री बीडी कल्ला से अनुरोध किया है कि आमजन के हित में बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने का कार्य अति शीघ्र पूरा किया जाए. पीली की तलाई में नवनिर्मित पानी की टंकी से पेयजल आपूर्ति शीघ्रता से की जाए. साथ ही शहरी क्षेत्र देवी खोल, चोमोरिया और कनक घाटी में जनहित में पेयजल आपूर्ति के लिए स्थाई व्यवस्था की जाए. पेयजल संकट के निवारण के लिए विभिन्न स्थानों पर रखी गई पानी की टंकियों को नियमित रूप से भरे जाने की व्यवस्था कराई जाए. जिससे स्थानीय निवासियों को पेयजल संकट से राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details