राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लिखा पत्र, की ये मांग... - Jaipur News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर नव नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऑफिसर सूची में टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को गृह जिला आवंटित करने की मांग की है.

Corona epidemic,  Satish Poonia wrote a letter to Raghu Sharma
सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को लिखा पत्र

By

Published : May 16, 2021, 6:48 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर नव नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऑफिसर सूची में टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी क्षेत्र के जिले आवंटित किए जाने बाबत जारी आदेश में संशोधन कर टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को गृह जिला आवंटित कराए जाने के संबंध में आग्रह किया है.

पत्र

पढ़ें- गंगा-यमुना में शव बहाने के मामले को सीएम गहलोत ने बताया दुखद, कहा- राजस्थान में अंतिम संस्कार तक की है व्यवस्था

पूनिया ने रघु शर्मा को पत्र में लिखा कि नव नियुक्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सूची में टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी जिले में आवंटन किए जाने बाबत आदेश जारी किए गए हैं. इन अभ्यर्थियों के गृह जिलों जैसे बांसवाड़ा, प्रतापगढ, डूंगरपुर में पर्याप्त सीटें खाली होने के बावजूद भी इनको जयपुर जिला आवंटित किया गया है. जिसको लेकर टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है. ये अभ्यर्थी नॉन टीएसपी जिला आवंटित किए जाने के आदेश में संशोधन के कारण धरने पर बैठे हुए हैं.

सतीश पूनिया ने लिखा कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) की वर्तमान परिस्थितियों में इन टीएसपी अभ्यर्थियों को रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों में इन अभ्यर्थियों को रहने के लिए किराए पर कमरे नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, खाने-पीने एवं आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह है कि उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को नॉन टीएसपी क्षेत्र के जिले आवंटित किए जाने बाबत जारी आदेश में संशोधन कर टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को गृह जिला आवंटित कराए जाने का श्रम कराएं. जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना के इस कठिन समय में इनको राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details