जयपुर.राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच फील्ड में तैनात विभागों के कर्मचारियों को वरीयता से कोरोना वैक्सीनेशन कराने की मांग तेज हो गई है. इसी मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.
पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में पूनिया ने लिखा "ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग और पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के फील्ड में सेवाएं दे रहे कार्मिक कोरोना संक्रमण के भारी जोखिम के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन विभागों के कार्मिकों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ. जिसके कारण इनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है".
पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र पूनिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन विभागों सहित अन्य विभागों के कार्मिक जो फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता प्रदान की जाए. ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना से कार्मिकों को बचाया जा सके.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 10290 नए मामले सामने आए थे. साथ ही 156 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,59,669 पहुंच गई है और अबतक 6777 कुल संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. रविवार को रिकॉर्ड 24440 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर दो लाख से नीचे 194382 पर आ गई है.