राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, की ये मांग...

प्रदेश में कड़ाके की पड़ रही ठंड से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा (Compensation for Crop Ruined in Rajasthan) देने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

Satish Poonia wrote a letter to Chief Minister Gehlot
सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

By

Published : Dec 21, 2021, 10:09 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की पड़ रही ठंड का हवाला (Cold Wave in Rajasthan) देते हुए लिखा कि इससे प्रदेश भर में फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान होने की जानकारी मिल रही है.

पढ़ें :Big Relief for Prisoners : बीमार और वृद्ध कैदियों को राहत देने की तैयारी, गहलोत सरकार समय पूर्व देगी रिहाई

खासतौर पर सब्जियां, सरसों, गेहूं आदि फसलों को इस ठंड से भारी नुकसान पहुंचा है. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कड़ाके की सर्दी से फसलों को हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने की घोषणा करें, जिससे प्रदेश के किसानों को संकट की इस घड़ी में आर्थिक संबल मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details