जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की पड़ रही ठंड का हवाला (Cold Wave in Rajasthan) देते हुए लिखा कि इससे प्रदेश भर में फसलों को बड़े स्तर पर नुकसान होने की जानकारी मिल रही है.
सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, की ये मांग... - Etv Bharat Latest News
प्रदेश में कड़ाके की पड़ रही ठंड से किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ने प्रदेश सरकार से जल्द गिरदावरी करवाकर मुआवजा (Compensation for Crop Ruined in Rajasthan) देने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.
सतीश पूनिया ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
खासतौर पर सब्जियां, सरसों, गेहूं आदि फसलों को इस ठंड से भारी नुकसान पहुंचा है. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कड़ाके की सर्दी से फसलों को हुए नुकसान की जल्द गिरदावरी कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलवाने की घोषणा करें, जिससे प्रदेश के किसानों को संकट की इस घड़ी में आर्थिक संबल मिल सके.