जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) में स्थापित होने वाली अष्टधातु से बनी महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति (huge statue of maharana pratap) की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia) ने पूजा-अर्चना की. बाद में मूर्ति को अयोध्या के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर सतीश पूनिया ने कहा कि जो वीर गाथाएं हल्दीघाटी में गूंजती थी, अब वह अयोध्या में भी प्रेरणा देगी.
पूनिया ने जयपुर के प्रतापनगर में भी महाराणा प्रताप की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. सतीश पूनिया ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि छोटी काशी के शिल्पकार महावीर भारती और उनकी टीम ने 1500 किलोग्राम अष्टधातु की महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा बनाई है और यह अयोध्या में स्थापित होगी.
सतीश पूनिया ने महावीर भारती, निर्मला कुलहरी और उनकी पूरी टीम को इसके लिए शुभकामनाएं दी. पूनिया ने कहा कि जो वीर गाथाएं अब तक हल्दीघाटी में गूंजती रही है, वह अब अयोध्या में प्रेरणा देगी. रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap's birth anniversary) थी. इस अवसर पर पूनिया ने देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराणा प्रताप को उचित स्थान दिया और आने वाली नई पीढ़ी इससे प्रेरणा भी ले रही है.
सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ और महाराणा प्रताप की प्रतिमा राम मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनावरण करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं देश और विश्व में इसी तरह से स्वाभिमान की अलख जगा रहे हैं.