जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने 'सेवा ही संगठन' के सेवा कार्यों को पुनः सुचारू रूप से करने हेतु पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सांसद सीपी जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीज, हेमराज मीणा, चंद्रकांता मेघवाल, इत्यादि नेता भी मौजूद रहे.
डॉ पूनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान के कार्यकर्ता 'सेवा ही संगठन' के तहत कोविड की विषम परिस्थितियों में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये पुनः सेवा कार्यों में जुट जाएं. डॉ पूनिया ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देशानुसार कोरोना कालखण्ड में सेवा कार्यों के लिये, कोरोना प्रबंधन में सहयोग करने के लिये पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को एक सामाजिक संगठन के तौर पर सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत है.