राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में दिल्ली जाएंगे सतीश पूनिया - सतीश पूनिया जाएंगे दिल्ली

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिल्ली जाएंगे. बता दें कि पार्टी के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और 20 जनवरी को उनका निर्वाचन होगा.

सतीश पूनिया जाएंगे दिल्ली,  Satish punia will go to delhi
सतीश पूनिया

By

Published : Jan 16, 2020, 5:45 PM IST

जयपुर. भाजपा का संगठनात्मक चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. 20 जनवरी को भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. संभवतः पार्टी के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे. जेपी नड्डा 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और 20 जनवरी को उनका निर्वाचन होगा.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में दिल्ली जाएंगे सतीश पूनिया

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल होंगे. इससे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को सतीश पूनिया के अध्यक्षता में राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की बैठक हुई. सतीश पूनिया और राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संभवतः 18 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद वापस जयपुर लौटेंगे.

पढ़ें- विजय बंसल का निलंबन तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी हैः सतीश पूनिया

गौरतलब है कि मोदी मंत्रीमंडल में अमित शाह को गृह मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद भाजपा ने वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. बतौर कार्यकारी अध्यक्ष भाजपा की जिम्मेदारी संभाल रहे जेपी नड्डा को ही अब सर्वसम्मति से निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय है. वहीं, इसके लिए राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संभवतः 18 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details