जयपुर. भाजपा का संगठनात्मक चुनाव अब अंतिम दौर में पहुंच गया है. 20 जनवरी को भाजपा को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. संभवतः पार्टी के मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाएंगे. जेपी नड्डा 19 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए दिल्ली में अपना नामांकन दाखिल करेंगे और 20 जनवरी को उनका निर्वाचन होगा.
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन प्रक्रिया में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शामिल होंगे. इससे पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को सतीश पूनिया के अध्यक्षता में राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की बैठक हुई. सतीश पूनिया और राजस्थान से आने वाले राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संभवतः 18 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और निर्वाचन की प्रक्रिया के बाद वापस जयपुर लौटेंगे.