राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP leaders tour in Rajasthan: कोरोना संक्रमण बढ़ा लेकिन नहीं थम रहे सियासी दौरे, अब जैसलमेर-बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे पूनिया...

राजस्थान में कोरोना संक्रमण (corona infection in Rajasthan) के मामले लगातर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भाजपा नेताओं के सियासी दौरे (Rajasthan BJP leaders tour continues amid Corona) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना के कहर के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार से जैसलमेर और बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे.

Satish Poonia will be on Jaisalmer and Barmer tour
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बीजेपी नेताओं के दौरे जारी

By

Published : Jan 6, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:02 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण (corona infection in Rajasthan) के बीच भाजपा ने भले ही अपने जिलों में होने वाले प्रशिक्षण शिविर और बचे हुए जिलों में जन आक्रोश रैली रद्द कर दी हों, लेकिन प्रदेश भाजपा नेताओं (Rajasthan BJP leaders tour continues amid Corona) के प्रवास और दौरे जारी हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया शुक्रवार से (Satish Poonia Jaisalmer and Barmer visit) जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के दौरे पर रहेंगे.

नई गाइडलाइन के बीच नहीं हो पाएंगे भव्य स्वागत, हुए तो टूटेगा कोरोना प्रोटोकॉल

प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के ये दौरे संगठनात्मक और सियासी हैं. लिहाजा पूनिया के स्वागत से लेकर बैठकों तक का कार्यक्रम भी होगा. इसमें कोरोना की मौजूदा गाइडलाइन की पालना करना और कार्यकर्ताओं से करवाना एक बड़ी चुनौती भी होगी.

पढ़ें.Health Minister scolded Mahendrajeet Malviya : परसादी लाल मीणा ने मंत्री को मास्क नहीं लगाने पर टोका, कहा- 50 फीसदी कम होगा कोरोना का खतरा

उल्लेखनीय है कि नई कोरोना गाइडलाइन में राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम में अधिकतम 100 लोगों से ज्यादा एकत्रित होने की अनुमति नहीं है. लेकिन जिस तरह भाजपा नेताओं के सियासी दौरे और भव्य स्वागत कार्यक्रम के जरिए अपनी सियासी ताकत का प्रदर्शन हो रहा है, उससे कोरोना गाइड लाइन टूटने की संभावना अधिक रहेगी.

7 से 10 जनवरी तक रहेंगे पश्चिमी राजस्थान के दौरे पर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पिछले कुछ दिनों से लगातार सियासी दौरे और प्रवास पर चल रहे हैं. अब 7 जनवरी यानी शुक्रवार से वे जैसलमेर और बाड़मेर के दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है आगामी 10 जनवरी तक वे यहां दौरे करेंगे फिर वापस जयपुर लौटेंगे. इस दौरान दोनों ही जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उनके संगठनात्मक कार्यक्रमों को बनाया गया है.

पश्चिमी राजस्थान में भाजपा की मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश

विधानसभा चुनाव को देखें तो पश्चिमी राजस्थान में भाजपा की स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं कही जा सकती. ऐसे में सतीश पूनिया संभागवार दौरे कर पार्टी संगठन को इन क्षेत्रों में मजबूत करने में जुटे हैं. वहीं साल 2023 के विधानसभा चुनाव की दृष्टि से सतीश पूनिया खुद भी इन दौरों के जरिए संगठनात्मक रूप से मजबूत हो रहे हैं.

पूनिया का कार्यक्रम

पूनिया 7 जनवरी को जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 2.45 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे, जहां वे आनुषांगिक संगठनों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, जिले से प्रदेश पदाधिकारी और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संवाद करेंगे. शाम को 5.15 बजे तनोट माता जी दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे. वे 8 जनवरी को सुबह 9 बजे जैसलमेर में पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा करेंगे. इसके बाद जिला जनप्रतिनिधि, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उप प्रधान, नगर निकाय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, सहकारी संस्था के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, मंडी समिति के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संवाद करेंगे और जैसलमेर के फतेहगढ़ में एफपीओ का उदघाटन करेंगे.

इसके बाद दोपहर 2 बजे बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे शिव में गरीबनाथ जी के मठ के दर्शन करेंगे. सिणधरी में शहीद स्मारक चौराहा पर पुष्पांजलि, बाड़मेर में चंचल प्रयाग मठ जायेंगे. स्वर्गीय रामदान चौधरी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे, इसके बाद साईंधाम में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

बाड़मेर में 9 जनवरी को पूनिया सुबह 10 बजे बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे. चौहटन में तारातरा मठ के दर्शन कर जिले के सातों मोर्चाे की संयुक्त बैठक लेंगे. इसके बाद विरात्रा माता जी के दर्शन, डूंगरपुरी जी मठ के दर्शन, लीलसर मठ के दर्शन करेंगे और बाछडाऊ में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.

10 जनवरी को पूनिया सुबह 10 बजे बाड़मेर में सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद बायतू में सिद्ध श्री खेमा बाबाजी मंदिर दर्शन, सिणधरी में जेतपुरी जी महाराज मठ दर्शन, आसोतरा-बालोतरा में ब्रह्मा मंदिर दर्शन, जसोल-बालोतरा माता राणी भटीयाणी मंदिर दर्शन, बालोतरा में नाकोडा जैन मंदिर दर्शन कर शाम को 5 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

Last Updated : Jan 6, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details