राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Poonia on Ukraine Issue : सतीश पूनिया ने की यूक्रेन में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स से वीडियो कॉल पर बात, दिया ये आश्वासन... - Jaipur Latest News

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीय लोगों की वतन वापसी के प्रयासों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने वीडियो कॉल पर (Poonia Talked to Rajasthani Students in Ukraine) यूक्रेन में अध्ययनरत प्रदेश के कई जिलों के बच्चों से बात की. पूनिया ने इस दौरान प्रदेश व देश के बच्चों की 'मिशन गंगा' के तहत यूक्रेन से सकुशल हो रही स्वदेश वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया.

Satish Poonia Video Call with Students in Ukraine
पूनिया ने की यूक्रेन में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स से वीडियो कॉल पर बात

By

Published : Mar 2, 2022, 10:34 PM IST

जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने यूक्रेन में फंसे राजस्थानी बच्चों से बात की है. पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के बिलोंची गांव के आकाश जो यूक्रेन में अध्ययनरत हैं, उनके घर पहुंच कर वीडियो कॉलिंग के जरिए उनसे बात की.

आकाश सकुशल पोलैंड आ चुके हैं और वहां से भारत के लिए रवाना हो रहे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि मोदी सरकार, मुश्किल में फंसे हर भारतीय के साथ है. इससे पहले ईरान, इराक, अफगानिस्तान सहित कई देशों से भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए वंदे भारत मिशन से एक बड़ी मिसाल कायम की थी, जिसकी पूरी दुनिया ने प्रशंसा की थी.

पूनिया ने की यूक्रेन में फंसे राजस्थान के स्टूडेंट्स से वीडियो कॉल पर बात

गौरतलब है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भारी ताबाही हुई है. इस बीच बाहरी देशों के लोग यूक्रेन से निकलने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. राजस्थान के भी कई लोग यूक्रेन में फंसे हुए हैं और कुछ लोगों की वतन वापसी हो चुकी है. इस मुद्दे पर आज सदन में राजस्थान के नागरिकों और स्टूडेंट्स को लेकर (Shakuntala Rawat in Rajasthan Assembly) गहलोत सरकार की ओर से मंत्री शकुंतला रावत ने भी जवाब पेश किया.

पढ़ें :Russia Ukraine Crisis: जारी है स्वदेश लौटने की जंग, बीकानेर की शिवांगी ने बताया- पोलैंड पहुंचने के लिए 35 किलोमीटर पैदल चले छात्र

पढे़ं :Shakuntala Rawat on Ukraine Issue : राजस्थान लौटने वालों का फ्लाइट, रहने-खाने और घर पहुंचने तक का खर्च उठाएगी गहलोत सरकार, 1008 में से 207 स्टूडेंट्स लौटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details