जयपुर.आज महाराणा प्रताप जयंती और ईद जैसे पवित्र त्योहार का मौका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेशवासियों को महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं और ईद की मुबारकबाद दी है.
पूनिया ने ट्वीटकर प्रदेशवासियों को ईद की तहे दिल से मुबारकबाद दी. पूनिया ने कहा कि यह त्योहार सबके जीवन में खुशियां लाए, रमजान में कोरोना वॉरियर्स ने भी अपनी धार्मिक आस्था के साथ-साथ राष्ट्र धर्म भी निभाया. यह सभी लोग अभिनंदन के पात्र हैं. सब लोग मिलकर दुआ करें कि विश्व पर आए संकट का जल्द समाधान हो. पूनिया ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी निर्देशों का पालन कर ईद मनाने की अपील भी की.
यह भी पढ़ेंःप्रवासियों से Corona संक्रमण रोकने के लिए गहलोत सरकार तैयार, बनाई यह रणनीति
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने संदेश में प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की मुबारकबाद देते हुए कहा कि माहे रमजान के बाद आया यह त्योहार हमेशा लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का प्रतीक रहा है. राजे ने इस मौके पर कहा कि परवरदिगार प्रदेशवासियों को स्वस्थ रखें और सुबह में शांति और भाईचारा कायम रखें.
राजे ने महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप भारत के एक ऐसे महान योद्धा थे, जिन्हें युगो-युगो तक याद किया जाएगा. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी प्रदेशवासियों को ईद और महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने संदेश में आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम रखते हुए यह पर्व बनाने की अपील की. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करने का भी संदेश दिया.