जयपुर. प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ जुबानी हमला शुरू कर दिया है. खास तौर पर मेवात की कानून व्यवस्था पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी कर इस इलाके में धर्मांतरण की वारदातों की संख्या और उस पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा मांगा है.
सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में मेवात इलाका राज्य की कानून व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है तब तब कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और इनकी सरकार ऐसे अपराधी तत्वों को संरक्षण देती रही है. मेवात क्षेत्र में चल रही देश विरोधी गतिविधियों के खुलासे से यह साबित हो गया है.
डॉ. पूनिया का कहना है कि मेवात में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण, चोरी, लूट, साइबर क्राइम और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियां हो रही हैं. बड़ी संख्या में जमीनों पर कब्जे, धर्म परिवर्तन, दलित महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराधों की मेवात क्षेत्र में बाढ़ आ गई है.