राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री रघु शर्मा के कोटा पहुंचने से पहले पूनिया ने ट्विट कर कहा- 'अभिनंदन जुल्मी सरकार' - kota jk loan case

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में शिशुओं की मौत पर ट्विट कर गहलोत सरकार के मंत्रियों पर सवाल उठाया है. उन्होंने गहलोत सरकार को 'अभिनंदन जुल्मी सरकार' तक कह दिया.

poonia tweet war on minister raghu sharma  kota jk loan case
स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले भाजपा ने फिर किया यह कटाक्ष

By

Published : Jan 3, 2020, 10:06 AM IST

जयपुर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में लगातार हो रही शिशुओं की मौत पर चल रही सियासत के बीच शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोटा अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. लेकिन इतने बच्चों के मौत के बाद देर से पहुंच रहे गहलोत सरकार के मंत्रियों पर भी भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विट कर इस मामले में लिखा 'अभिनंदन जुल्मी सरकार.'

स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के कोटा अस्पताल पहुंचने से पहले भाजपा ने फिर किया यह कटाक्ष

शुक्रवार सुबह ट्विट कर सतीश पूनिया ने कोटा में बच्चों की मौत पर राज्य की कांग्रेस सरकार के रवैए को आश्चर्यजनक, अफसोसजनक और शर्मनाक बताया. साथ ही यह भी लिखा कि बेहतर होता मौत के आंकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्रवाई की जाती, प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता कहां होती है. ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा गया कि गहलोत साहब आप के मंत्री 20 दिन बाद पहुंच रहे हैं और 'अभिनंदन जुल्मी सरकार' लिखकर ट्वीट पूरा किया.

यह भी पढ़ेंः कोटा मामले पर गहलोत का बयान, कहा- 6 साल में बच्चों की मौत का आंकड़ा सबसे कम, CAA से ध्यान भटकाने के लिए हो रही राजनीति

बता दें कि अकेले दिसंबर माह में ही कोटा जेके लोन अस्पताल में 100 बच्चों की मौत हो गई, जिस पर पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सियासत गर्म है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित पिछली वसुंधरा सरकार के चिकित्सा मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ और कालीचरण सराफ भी इस अस्पताल का दौरा कर आए. लेकिन प्रदेश सरकार का कोई भी मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने नहीं गया. अब जब शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा यहां जाने वाले हैं तो भाजपा इस पर कटाक्ष कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details