जयपुर.कोटा के जेके लोन अस्पताल में लगातार हो रही शिशुओं की मौत पर चल रही सियासत के बीच शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा कोटा अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे. लेकिन इतने बच्चों के मौत के बाद देर से पहुंच रहे गहलोत सरकार के मंत्रियों पर भी भाजपा ने सवाल उठाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विट कर इस मामले में लिखा 'अभिनंदन जुल्मी सरकार.'
शुक्रवार सुबह ट्विट कर सतीश पूनिया ने कोटा में बच्चों की मौत पर राज्य की कांग्रेस सरकार के रवैए को आश्चर्यजनक, अफसोसजनक और शर्मनाक बताया. साथ ही यह भी लिखा कि बेहतर होता मौत के आंकड़ों की प्रतिस्पर्धा के बजाय तत्काल कार्रवाई की जाती, प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता कहां होती है. ट्वीट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा गया कि गहलोत साहब आप के मंत्री 20 दिन बाद पहुंच रहे हैं और 'अभिनंदन जुल्मी सरकार' लिखकर ट्वीट पूरा किया.