जयपुर.राजस्थान में लव जिहाद के मुद्दे पर सियासत गरम है. इस मुद्दे को लेकर प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच गुरुवार को सतीश पूनिया का एक ट्वीट सियासी विवाद में आ गया. इस ट्वीट के जरिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा, लेकिन यह ट्वीट उनको ही भारी पड़ गया.
लव जिहाद पर Tweet करना सतीश पूनिया को पड़ा भारी दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गुरुवार को लव जिहाद को लेकर एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने एक अखबार में प्रकाशित खबर की कटिंग का हवाला देते हुए गहलोत सरकार पर आरोप लगाया. पूनिया ने खबर को आधार बनाते हुए कहा कि 'लव जिहाद' की ऐसी एक नहीं बल्कि कई घटनाएं प्रदेश में रोज घटित हो रही हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर प्रताड़ित बच्चियों के मुखिया कब बोलेंगे? यही नहीं, पूनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत के धर्म निरपेक्ष नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रकाश डालने का कष्ट करें.
पढ़ें-'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत
सीएम के ओएसडी ने किया पलटवार...
इसके कुछ ही देर बाद मुख्यमंत्री के मीडिया ओएसडी लोकेश शर्मा ने इसपर पलटवार किया. मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने रीट्वीट करते हुए एक खबर का लिंक अटैच किया. उन्होंने लिखा कि 'माननीय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी यह 'अखबारी खबर' 2017 की है, इसकी पुष्टि कर ली गई हैं. आपकी जानकारी के लिए खबर का लिंक भी साझा किया जा रहा है.'
भाजपा विधायक ने दिया सफाई...
सतीश पूनिया का ट्वीट और उस पर मुख्यमंत्री के ओएसडी का रिट्वीट सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. इसके बाद पूनिया के ट्वीट पर सफाई देने के लिए प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा भी सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ने वर्तमान परिस्थितियों में पहले की घटनाओं को कोट करके जिक्र किया है.
रामलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार को भी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की तर्ज पर कानून लेकर आना चाहिए. शर्मा के अनुसार पिछली सरकार के कार्यकाल में यदि कोई घटना हुई है तो उसका जिक्र किया है, लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में यह घटना बढ़ गई है. इसके कारण बीजेपी इस तरह के कानून बनाने की मांग भी करती है.
बीजेपी सोशल मीडिया विंग और पूनियां के मीडिया प्रभारी ने ट्वीट के जरिए दिया ये जवाब-
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के लव जिहाद व धर्मांतरण को लेकर किए गए ट्वीट और उसमें संलग्न की गई साल 2017 की खबर की कटिंग पर उपजे विवाद में प्रदेश भाजपा सोशल मीडिया विंग और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया प्रभारी भी कूद गए है. बीजेपी राजस्थान के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल और पूनियां मीडिया प्रभारी ने ट्वीट के जरिए पलटवार किया है.
बीजेपी राजस्थान के अधिकृत टि्वटर हैंडल से मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा पुनिया के ट्वीट पर किए गए रिट्वीट के जवाब में एक ट्वीट करते हुए पूनियां के ट्वीट को सहित ठहराते हुए लिखा है "जी सही कहा राजस्थान में पिछले कुछ वर्षों से बहुत सी लव जिहाद की घटनाएं घटित हो रही है उनको रोकना नितांत आवश्यक है."
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के मीडिया प्रभारी गौरव चौधरी ने शर्मा के ट्वीट पर रि ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जी के ट्वीट में प्रदेश में लव जिहाद के मामलों को लेकर अखबार की खबर को लेकर किसी साल और महीने का जिक्र नहीं है. ट्वीट के माध्यम से सीएम अशोक गहलोत जी को लव जिहाद के मामलों को लेकर प्रदेश के वर्तमान हालातों से अवगत कराया गया है. वहीं अपने दूसरे ट्वीट में चौधरी ने इसे सस्ती पब्लिसिटी के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी करार दिया.