राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर सतीश पूनिया के कटाक्ष वाले ट्वीट - राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. ऐसे में पहले दिन उन्होंने अपनी सभाओं में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जमकर कोसा और आड़े हाथों लिया. उनके तीखे जुबानी हमलों को लेकर प्रदेश भाजपा के मुखिया अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कई ट्वीट किए है.

Satish Poonia target Rahul Gandhi, Satish Poonia tweet
राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर सतीश पूनिया के कटाक्ष वाले ट्वीट

By

Published : Feb 13, 2021, 4:44 AM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. ऐसे में पहले दिन उन्होंने अपनी सभाओं में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जमकर कोसा और आड़े हाथों लिया. उनके तीखे जुबानी हमलों को लेकर प्रदेश भाजपा के मुखिया अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कई ट्वीट किए है.

राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को निराश किया, किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफी का इंतजार करते रहे, कृषि कानूनों पर बेसिर-पैर की बातें की, चीन पर भ्रामक बातें की व प्रधानमंत्री जी और मर्यादाहीन टिप्पणी की और कार्यक्रम में कांग्रेस की खाट भी टूट गई, मतलब फेल...!

पढ़ें-राहुल गांधी का नागौर दौरा : राजस्व मंत्री ने कहा- भाजपाराज में सिर्फ नारा रह गया 'जय जवान, जय किसान'

इसके अलावा पूनिया ने एक ओर ट्विटर वार करते वीडियो ट्विटर पर साझा किया. जिसमें लिखा था 'वादा तेरा वादा, वादे पे तेरे मारा गया किसान सीधा सादा'... शायद इसी वादे पर राजस्थान के किसान फंसे होंगे, किसानों ने बड़ी कीमत चुकाई है, राज्य में 2 वर्षों में दर्जनों किसानों ने यह वादा पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, परंतु इसका जवाब दीजिए.

दरअसल सतीश पूनिया का इशारा राहुल गांधी के पिछले राजस्थान दौरे पर था, जब विधानसभा के चुनावी घोषणाओं में उन्होंने किसानों से कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने पर 10 दिनों में कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में केंद्र को कोसने वाले राहुल गांधी का वादा प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के 2 साल बाद भी वादा ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details