जयपुर. श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर पहुंचे. यहां पूनिया ने चिकित्सा स्टाफ, पुलिस और सफाईकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित किया.
सतीश पूनिया ने कोरोना वॉरियर्स को बांधा रक्षा सूत्र इस सम्मान कार्यक्रम में सतीश पूनिया ने तिलक लगाकर राखी बांधी. इसके साथ ही फेस मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए. सतीश पूनिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय में इन्होंने किसी प्रकार की परवाह किए बिना आमजन की जान बचाने के लिए 24 घंटे ड्यूटी देकर गौरवान्वित करने का काम किया है. ऐसे में इस बार नई पहल करते हुए पुलिस, चिकित्सक और सफाईकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर सम्मानित करने का समय है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री बहुमत की बात कर रहे, लेकिन सचिवालय की बजाय होटलों में है 'सरकार' : अर्जुन राम मेघवाल
सतीश पूनिया ने कहा कि श्रावण पूर्णिमा के दिन पूरे देश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है. भारत की खूबसूरती है कि सभी धर्म के लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं. कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं ने अपने प्राणों की परवाह किए बगैर समाज को सुरक्षित रखा. कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मियों ने पूरे समाज को सुरक्षित रखा. इसलिए इन योद्धाओं की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधा है.
इसके बाद सतीश पूनिया ने कुष्ठ रोगियों को भी सम्मानित किया. आमेर के कुंडलाव कॉलोनी में स्थित कुष्ठ रोगियों के निवास पर जाकर सतीश पूनिया ने मिठाई, मास्क और सैनिटाइजर बांटे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय में एक दूसरे से दूरी बनाकर अपने स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखना है. केंद्र और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखते हुए इसकी पालना करें.