जयपुर.बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूनिया ने कहा कि इस देश में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और जातिवाद सहित तमाम तरह की समस्याओं की जनक कांग्रेस ही है. पूनिया ने कहा कि ये अतिवादी नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ही वही पार्टी है जिसने देश में 70 सालों तक तरक्की को रोक कर रखा. सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस मुक्त के नारे की बात चलती है तो कांग्रेस के कई मित्र नाराज होते हैं. पूनिया के अनुसार यह सही है कि लोकतंत्र में अलग-अलग विचार हैं, नीतियां भी रहीं, लेकिन इस नारे के पीछे भी एक बुनियाद है.
पूनिया ने कहा कि 70 वर्ष की राजनीतिक यात्रा में किसी दल ने किसी देश के साथ सबसे ज्यादा अत्याचार, अनाचार और अन्याय किया है तो वो कांग्रेस ही है, जिसने 55 वर्षों तक लूट और छूट का खेल खेला. पूनिया यहीं नहीं रुके, बल्कि यह भी कहा कि कांग्रेस कई बार हास्यास्पद सी बात करती है. जब राहुल गांधी किसान, नौजवान और बेरोजगारी की बात करते हैं तो मुझे कई बार ऐसा लगता है कि कांग्रेस के लोग नौकरी लगा कर गए हों और हमने हटा दिया हो.
कांग्रेस एक कानून बता दे जो उसने किसानों के कल्याण के लिए बनाई हो...