जयपुर. भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश मुख्यालय पर भी विभिन्न आयोजन हुए. इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निशाने पर रहे भूतपूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी. पूनिया ने ये तक कह दिया कि अपनी सत्ता की भूख मिटाने के लिए नेहरू ने देश के दो टुकड़े कर दिए. इससे पहले पार्टी के पन्ना प्रमुख से जुड़े अभियान के तहत खुद सतीश पूनिया बूथ नंबर 329 के पन्ना प्रमुख बने.
पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता जुटे. कार्यक्रम को सतीश पूनिया के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान कटारिया ने जनसंघ से लेकर बीजेपी की स्थापना तक के विकास (when is BJP foundation Day) और प्रमुख नेताओं के योगदान पर प्रकाश डाला तो पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने देश के विकास और अखंडता में जनसंघ और मौजूदा मोदी सरकार के योगदान को याद किया.
भाजपा के स्थापना दिवस पर पूनिया को याद आए पंडित नेहरू पढ़ें-ललित चतुर्वेदी की पुण्यतिथि को भूले प्रदेश भाजपा के नेता, विश्लेषक बोले- बदलती राजनीति में फॉलोअर्स कम इसलिए बनी ये स्थिति
1947,नेहरू, कांग्रेस और श्यामा प्रसाद मुखर्जी :पूनिया ने कहा (Poonia On BJP Foundation Day 2022) 1947 में देश का विभाजन हुआ. जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पार्टी की सत्ता की भूख ने देश के दो टुकड़े किए. सतीश पूनिया ने जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वाक् कौशल का बखान किया. बताया कि जब वो पुराने वक्तव्य और वृतांत सुनते हैं तो जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कद का एहसास होता है. पूनिया बोले- पता चलता है कि जब देश में नेहरू जी की तूती बोला करती थी तब भी संसद में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बोलने के लिए खड़ा हुआ करते थे तो खुद नेहरू जी भी कांप जाया करते थे.
महंगाई और मिशन 2023 पर भी बोले पूनिया:7 अप्रैल को जयपुर में होने वाले कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को सतीश पूनिया ने कांग्रेस के पाखंड का नाम दिया और महंगाई का ठीकरा कांग्रेस पर ही फोड़ दिया. पूनिया ने कहा कि देश में महंगाई भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेसी दोषी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मिशन 2023 को लेकर भी अपनी सोच जाहिर कर दी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर हमने 2023 में राजस्थान को कांग्रेस से मुक्त करने और उसके बाद देश को कांग्रेस से मुक्त करने का संकल्प लिया है. दावा किया कि ये संकल्प सिद्धि तक पहुंचेगा.
मोदी और नड्डा का चुनाव लाइव संबोधन: भाजपा की स्थापना दिवस (BJP Establishment day) के मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech On BJP Foundation Day) और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का लाइव संबोधन सुना. संबोधन दिल्ली से प्रसारित किया गया जिसे एलईडी स्क्रीन पर पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने सुना और देखा.