जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच सोमवार को आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान की भाषा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आपत्ति जताई है. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान जैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति की इस प्रकार की भाषा को सुनकर अफसोस हुआ.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे पॉलिटिकल ड्रामा के नायक और खलनायक दोनों कांग्रेस है, लेकिन आरोप बीजेपी पर लगाए जा रहे हैं. इस दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि 10 दिन से ज्यादा हो गए, पूरी सरकार और कांग्रेस विधायक होटल में मौज-मस्ती में व्यस्त हैं. पूनिया ने कहा कि वहां कोई फुटबॉल खेल रहा है, कोई कैरम, कोई फिल्में देख रहा है और हद तो तब हो गई जब वहां भी सोनिया गांधी को खुश करने के लिए कुछ विधायक इटालियन डिश बनाना सीख रहे थे.
पढ़ेंःहाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह 10.30 बजे तक टली