जयपुर. माली समाज 12 प्रतिशत आरक्षण समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा (Mali Community Reservation Demand) है. जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 15 सितंबर को माली समाज की ओर से आरक्षण समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर महारैली की गई थी. वहीं, 15 सितंबर की रात को माली समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सीकर रोड जाम कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करके करीब 80 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कहा है कि लाठी और दमन से किसी की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है.
सभी को बात रखने का अधिकार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया रविवार को आमेर में पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आमेर के कुंडा स्थित एक होटल में चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने इस चिकित्सा शिविर कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सतीश पूनिया ने माली समाज के आरक्षण आंदोलन को लेकर कहा कि लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सबको है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बयान सभी को अपनी बात कहनी चाहिए और सरकार को उसे सुनना चाहिए. सभी को अपनी बात रखने का अधिकार भी है. लाठी और दमन से किसी की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है. मुझे लगता है कि यह युग धर्म है किसी भी वर्ग की बात को, उनकी तकलीफ या उनकी मांग को ठीक तरीके से सुनना चाहिए. यह अलग बात है कि उसमें कानून और संविधान क्या उपाय करता है. लेकिन सरकार का फर्ज है कि बजाय दमन के उनकी बात को सुने.
पढ़ें:Satish Poonia Ajmer Visit : राजस्थान का किसान कांग्रेस को वोट नहीं, चोट करेगा - पूनिया
रक्तदान शिविर का आयोजन: सतीश पूनिया आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति को समाज और मानवता से जोड़ा है. हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है. आमेर में शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसके बाद रविवार को चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है. महिलाओं के कैंसर की जांच नि:शुल्क होगी और इलाज भी नि:शुल्क करवाया जाएगा. उन्होंने कहा इस कार्य में एक निजी अस्पताल और कुछ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आईं और चिकित्सा शिविर में भी जांच की गई है. आगे इलाज के भी बेहतर प्रयास किए जाएंगे.