जयपुर.हाल ही में जारी समग्र सेवाओं के मामले में नीति आयोग की रिपोर्ट (NITI Aayog Health Index Report) में राजस्थान का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा. अब इसी मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा (satish poonia targets gehlot government) है. पूनिया ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन का गहलोत सरकार भले ही कितना भी दावा क्यों न करें, लेकिन मौजूदा रिपोर्ट से साबित हो चुका है कि प्रदेश सरकार के दावे महज कागजी हैं.
पढ़ें- हेल्थ इंडेक्स में केरल अव्वल, उत्तर प्रदेश फिसड्डी : नीति आयोग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को एक बयान जारी कर नीति आयोग की ताजा हेल्थ इंडेक्स को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना (satish poonia on Health Index Report) साधा. पूनिया ने कहा कि कोरोना कालखंड में भी जिस प्रकार की लचर स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान में दिखी, उसके बाद नीति आयोग की इस रिपोर्ट ने यह साबित कर दिया है कि राजस्थान में सरकारी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहद कमजोर है.