जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान विधानसभा में मंत्री परिषद के विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि राजस्थान जुगाड़ के लिए मशहूर है और राजस्थान का जादूगर जुगाड़ के लिए प्रसिद्ध. पूनिया ने कहा कि बीते 34 दिन में प्रदेश सरकार की 5 बाड़ेबंदी की फिल्में रिलीज हुई. इसमें पांच सितारा होटल में अंतरराष्ट्रीय खेल से लेकर विभिन्न खेलकूद तक की घटनाएं शामिल है, लेकिन इस दौरान प्रदेश में कोरोना की मौतें और बढ़ते अपराध की तरफ सरकार का ध्यान नहीं गया.
'राजस्थान का जादूगर जुगाड़ के लिए मशहूर है' पूनिया ने कहा कि ऐसी निकम्मी और नकारी सरकार को रहने का कोई हक नहीं है. राजस्थान विधानसभा में मंत्रिपरिषद में विश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार को कई मोर्चों पर घेरा. उन्होंने कहा कि पिछले 34 दिन से सरकार चल तो रही थी लेकिन बाड़े में रहकर. सरकार बात लोकतंत्र और नैतिकता की करती है, लेकिन जिस विचारधारा से कांग्रेस आती है वह भूल गए कि देश में सर्वाधिक धारा 356 का दुरुपयोग इसी कांग्रेस सरकार ने किया है. पूनिया ने कहा कि आपातकाल के 19 महीने की यात्राओं को देश की जनता कभी नहीं भुला सकती.
पढ़ें-उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कांग्रेस विधायकों पर कसा तंज, कहा- स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आपकी स्वतंत्रता के लिए शुभकामनाएं
एलीफेंट ट्रेडिंग की सरकार बन गई गहलोत सरकार
सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हॉर्स ट्रेडिंग और बकरा मंडी की बात करते हैं, लेकिन देश में एलीफेंट ट्रेडिंग के जनक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2008 और 2018 की सरकार इसका ताजा उदाहरण है, जिसमें अशोक गहलोत ने बहुजन समाज पार्टी के पूरे विधायकों को ही खरीद कर अपने साथ मिला लिया.
'देश में सिमटने का कांग्रेस को दुख है' जनता से किए गए वादे भी अब तक अधूरे
पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के महान आविष्कारक नेता राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे प्रदेश की जनता से किए थे, वह अब तक अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी की बात हो या बेरोजगारों के भत्ते की बात, अब तक सब अधूरी है.
'देश में सिमटने का कांग्रेस को दुख है'
सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कांग्रेस के भीतर चल रहे झगड़े का भी दोष भाजपा और मोदी सरकार पर डालते हैं, लेकिन इनका असली दुख तो यह है कि अब कांग्रेस पूरे देश भर में महज साढे 3 प्रदेशों तक सिमट कर रह गई. पूनिया ने कहा कि 1885 की इस पार्टी को अब देश के लोगों ने ही नकार दिया, यहां तक कि कांग्रेस के ही कई लोग कांग्रेस को छोड़कर दूसरे दलों में चले गए क्या इसके लिए भी प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी जिम्मेदार है.
पढ़ें-विस में सीट बदलने को लेकर बोले पायलट, कहा- सरहद पर सबसे मजबूत योद्धा को भेजा जाता है, मैं ढाल बनकर रक्षा करूंगा
प्रदेश में सरकारी एजेंसियों का किया दुरुपयोग...
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही अपराधों पर कांग्रेस की गहलोत सरकार का कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में दुष्कर्म से लेकर चोरी-अपहरण हत्या तक के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान सतीश पूनिया ने तमाम बढ़ते अपराधों के आंकड़े भी सदन में गिनाए.