जयपुर.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर प्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनाने की मांग दोहराई है. सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशान साधते हुए पूनिया ने कहा कि लव जिहाद शब्द भाजपा ने नहीं गढ़ा है. यह वास्तविकता है कि राज्य में बहन-बेटियां जबरन धर्मांतरण का शिकार हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह राजस्थान में आखिर धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून कब बनेगा. पूनियां ने उत्तर प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बनाए गए कानून के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बताए कि वे ‘लव जिहाद’ के समर्थन में हैं या विरोध में हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘लव जिहाद’ की घटनाओं से प्रदेश की बहुसंख्यक बहन-बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं उस पर मुख्यमंत्री की क्या प्रतिक्रिया है, वो इनकी सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाएंगे. पूनिया ने कहा कि जबरन धर्मांतरण प्रदेश के बड़े हिस्से में होता है, मेवात सहित प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, राजसमंद, बाड़मेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर इत्यादि जिलों में बहन-बेटियों को फंसाकर जबरन धर्मांतरण के लिए मजबूर करने के मामले सामने आए हैं.
पढ़ें:MSP के लिए किसानों का आंदोलन जारी रहेगा : रामपाल जाट
साथ ही पूनिया ने कहा कि योगी सरकार ने साहसिक फैसला कर ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी हालातों को देखते हुए जबरन धर्मांतरण को रोकने के लिए ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए इस तरीके के कानून की आवश्यकता है. पुलिया ने सवाल किया है कि मुख्यमंत्री गहलोत बताएं कि यह कानून कब बनाएंगे.
पूनिया ने राज्य सरकार से की दिल्ली हाईवे पर बस दुर्घटना मृतकों के आश्रितों के मुआवजे की मांग पूनिया ने सरकार से की बस दुर्घटना के मृतकों के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग...
जयपुर- दिल्ली हाईवे पर बस दुर्घटना पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य सरकार से दुर्घटना मृतकों के आश्रितों के मुआवजे की मांग की है. इस मामले में पूनिया ने प्रशासन से वार्ता कर हालात की जानकारी ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश डॉ. पूनिया ने ट्वीट कर दुर्घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सतीश पूनिया ने कहा कि दुर्घटना बहुत दूर दर्दनाक थी लेकिन इसमें यह भी देखना चाहिए कि दुर्घटना किस वजह से हुई है.
प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री पर मुख्यमंत्री गहलोत कार्रवाई करने के बजाय बचाव कर रहे हैं- सतीश पूनिया
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशान साधते हुए कहा है कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले स्वास्थ्य मंत्री पर मुख्यमंत्री गहलोत कार्रवाई करने के बजाय बचाव कर रहे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं-तब तक ढ़िलाई नहीं’ मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें और हाथों को सैनिटाइज करे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीपीई किट, वेटिंलेटर इत्यादि चिकित्सकीय उपकरणों का भारत में निर्माण हो रहा है और भारत मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है.
यह भी पढ़ें:कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: 135 विद्यार्थियों को वर्चुअल तरीके से दी गई उपाधि, चार मेधावियों को मिले मेडल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों के लिए मिशन वैक्सीन में जुटे हैं. जिसको लेकर वे संजीदा व लगातार प्रयासरत हैं. पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया अपने स्वास्थ्य मंत्री की लापरवाही का इस तरह से बचाव कर रहे हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री को एक्शन लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जिस स्वास्थ्य मंत्री ने लगभग 8 महीने तक विजिट नहीं की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा कर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बड़ी लापरवाही की है. जिसपर मुख्यमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री उनका बचाव कर रहे हैं.