उदयपुर. प्रदेश में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. अलवर के राजगढ़ में मास्टर प्लान के तहत 300 साल पुराने तीन मंदिरों को ध्वस्त करने के मामले में भाजपा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यालय पर मीडिया से बातचीत के दौरान पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला (satish poonia targeted the gehlot government) बोला तो राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई (alwar temple demolish matter) पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं इस मामले में अब किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर और राम लाल शर्मा ने भी कांग्रस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए हमला बोला है.
सतीश पूनिया ने कहा कि अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने का मामला सामने आया है. ऐसे में 300 साल पुराने शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया. इस पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी के नेता अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन पूरा मामला सामने आने के बाद उन्होंने वहां के भाजपा पदाधिकारियों से जानकारी ली. मामले की जांच के लिए भाजपा का एक डेलिगेशन राजगढ़ भेजा गया है जिसमें सीकर के सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल और चंद्रकांता मेघवाल व दो अन्य नेता शामिल हैं. टीम इस पूरे मामले की जांच करके 3 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की जाएगी.
पूनिया ने अलवर में मंदिर ध्वस्तीकरण पर गहलोत को घेरा पढ़ें.मास्टर प्लान का चला बुलडोजर, अलवर के राजगढ़ में तीन मंदिर ध्वस्त...कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा के 34 पार्षदों की सहमति से हुआ सब
सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरह से शहरी गौरव पथ को लेकर वहां पर निर्माण चल रहा था लेकिन वह 2013 का मामला है. इसे लेकर कुछ अतिक्रमण टूटे और गौरव पथ कुछ बना भी लेकिन यह समझ में नहीं आया कि 300 वर्ष पुराना भगवान का मंदिर कैसे अतिक्रमण कैसे हो सकता है. हालांकि इससे इतर भी मुझे कुछ जानकारी मिली है. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी जारी है. वहीं राजगढ़ के विधायक जोहरी लाल मीणा पार्षदों को धमकाते हुए अपने साथ आने की बात कह रहे हैं. क्योंकि वहां के लोगों ने उनके पुत्र के खिलाफ दुष्कर्म के मामले में ज्ञापन दिया था. ऐसे में वहां की एसडीएम ने इस मामले पर सीधा बयान दिया है कि मास्टर प्लान के तहत यह कार्रवाई की गई है. ऐसे में मंदिर तोड़ने के मामले में साफ है कि यह पूरी कार्रवाई सरकार के इशारे पर की गई है.
अलवर में मंदिर ध्वस्तीकरण मामले में किरोड़ी, दिलावर और रामलाल ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप
अलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़े जाने के मामले में सियासी उबाल जारी है. कांग्रेस इस मामले में पूर्व वसुंधरा राजे सरकार और भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रही है तो वहीं प्रदेश भाजपा नेता गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है. भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने राजगढ़ नगर पालिका के भाजपा बोर्ड पर लगाए गए आरोपों को सिरे से नकारा हैं तो वहीं प्रवक्ता रामलाल शर्मा और सांसद किरोड़ी लाल मीना ने इस घटना के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
पढ़ें.मंदिर तोड़ने का काम भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष ने किया, हम विधिवत करेंगे मूर्तियां स्थापित : डोटासरा
आखिर सीएम को हिन्दू और उनकी आस्था से क्या परेशानी: किरोड़ी लाल
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में twitter पर मंदिर तोड़ने का वीडियो पोस्ट किया और प्रदेश की गहलोत सरकार (kirori lal meena tweet on alwar temple demolition) को हिंदू विरोधी बताया. मीणा ने लिखा कि मंदिरों को तोड़कर यह सरकार हिंदू आस्था पर चोट करती रहती है. अलवर के राजगढ़ में 20 अप्रैल को नगर प्रशासन ने विकास की आड़ में 300 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त कर दिया. उन्होंंने कहा है कि अखिरकार सीएम गहलोत को हिन्दू और उनकी आस्था से इतनी चिढ़ क्यों है.
नगर पालिका चेयरमैन को अंधेरे में रखकर बुलडोजर चलाया: दिलावर
भाजपा प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के लगाए आरोपों (madan dilawar counter attack on dotasra) को निराधार बताया है. दिलावर ने कहा कि राजगढ़ नगर पालिका के भाजपा अध्यक्ष को अंधेरे में रखकर प्रस्ताव लाया गया और फिर प्रशासन ने मंदिर पर बुलडोजर चला दिया. दिलावर ने कहा कि इन लोगों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और करौली में जिन आतंकवादियों ने हिंदू शोभायात्रा पर हमला किया वह लोग अच्छे और देश के हितेषी दिखाई दे रहे हैं. इसलिए यह लोग कहते हैं कि उन पर अन्याय हो रहा है. उनके मकान तोड़े जा रहे हैं लेकिन सीएम को मंदिरों को तोड़वाने पर शर्म आनी चाहिए.
मदन दिलावर का डोटासरा पर पलटवार पढ़ें.Gehlot speaks on Bulldozer : किसी के घर पर बुलडोजर चलाने का हक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास भी नहीं
तुष्टिकरण की राजनीति करती है गहलोत सरकार: रामलाल
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma target gehlot on alwar temple demolish) ने इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया. रामलाल शर्मा ने कहा कि यह बात में प्रमाण के साथ कह रहा हूं क्योंकि पहले सालासर बालाजी धाम के प्रवेश द्वार जहां पर राम दरबार था, उसे तोड़ा गया और अब अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया. शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से मंदिर तोड़ने की प्रक्रिया अपनाई गई वह भी निंदनीय है. इस तोड़फोड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रामलाल ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार सिर्फ चंद लोगों को खुश करने के लिए बहुसंख्यक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. रामला शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में जनता इस सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी. इस मामले में भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सांसद सुमेधानंद की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय जांच समिति बनाई है जो घटना स्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपेगी.
कांग्रेस के राज में हिंदुओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैंःबांसवाड़ा पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बांसवाड़ा में प्रवेश करते ही कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. बिना अलवर का नाम लिए उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज में हिंदुओं के मंदिर तोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में आपस में फूट पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही नेता है और उसका नाम है नरेंद्र मोदी.