राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिजली पर बवाल ! राजे-राठौड़ के बाद पूनिया का हमला, कहा- गहलोत सरकार ने बिजली सेक्टर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है

प्रदेश में जारी बिजली के संकट के बीच इस पर सियासत भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने प्रदेश सरकार पर बिजली के क्षेत्र में को प्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में बिजली सेक्टर को सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

satish poonia targeted gehlot government
भाजपा का गहलोत सरकार पर निशाना...

By

Published : Aug 29, 2021, 8:17 PM IST

जयपुर.राजस्थान में बिजली व्यवस्था को लेकर भाजपा ने जोरदार हमला किया है.रविवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि हर सरकार बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का प्रयास करती है, लेकिन मौजूदा गहलोत सरकार के कार्यकाल में जो कुप्रबंधन बिजली उत्पादन, वितरण और दरों में देखा गया, वह अचंभित करने वाला है.

ऐसा लगता है कि सरकार ने बिजली के सेक्टर को भगवान भरोसे ही छोड़ दिया है. पूनिया ने कहा कि सरकार की और डिस्कॉम के कुप्रबंधन का असर प्रदेश की जनता पर पड़ा है. पूनिया ने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार पूरी तरह गैर जिम्मेदार सरकार है, जो बिजली उत्पादन वितरण की भी व्यवस्था नहीं कर सकती.

सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर लगाया बिजली प्रबंधन का आरोप...

पढ़ें :कमलेश प्रजापति एनकाउंटर केसः CBI जांच के बीच पहली बार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का बयान, कहा- गलत हूं तो मुझे सजा होनी चाहिए

गौरतलब है कि प्रदेश में कोयले की कमी के कारण बड़ी संख्या में बिजली का उत्पादन ठप हो गया है. वहीं, उत्पादन कंपनियों ने भी कोयले का समय पर पेमेंट नहीं किया, जिसके चलते यह स्थिति बनी है. अब प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री बीडी कल्ला और ऊर्जा सचिव दिल्ली भी इस मसले में कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा करके आए हैं. बावजूद इसके बिजली का संकट अब भी जारी है और अब उस पर सियासत भी तेज हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details