जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि (APJ Abdul Kalam Death Anniversary)पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने यह बात कही.
सतीश पूनिया ने कहा कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन विस्तार कांग्रेस के भीतर का मामला हो सकता है, लेकिन इसका असर राजस्थान सरकार और जनता पर पड़ रहा है. पूनिया ने कहा कि ढाई साल से जो गहलोत सरकार चल रही है, उसे चलना नहीं कहेंगे.
पूनिया के अनुसार कांग्रेस आलाकमान की ढीलाई और राजस्थान कांग्रेस नेताओं पर पकड़ नहीं होने की ही ये स्थिति है कि मंत्रिमंडल विस्तार और नियुक्तियों का मसला कांग्रेस में लंबे समय से अटका हुआ है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को लगता है कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा और सबकुछ ठीक हो जाएगा. सुनने में यह भी आ रहा है कि अयोग्य मंत्रियों को हटाया जाएगा और योग्य मंत्रियों को लिया जाएगा, लेकिन क्या पिछला ढाई साल का कार्यकाल अयोग्य मंत्रियों से ही चल रहा था. पूनिया ने कहा कि अब तक तो यह भी तय नहीं हो पाया है कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन होगा तो आखिर कब होगा.
उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी चयन आम राय से : सतीश पूनिया
वहीं, प्रदेश में धरियावद और वल्लभनगर सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी पूनिया ने कहा कि प्रदेश भाजपा और जिला स्तर पर संगठन लगातार काम कर रहा है और तैयारियों की दृष्टि से बीजेपी भी पूरी तरह तैयार है. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन के चलते क्षेत्र में बड़े कार्यक्रम फिलहाल नहीं किए जा रहे हैं. वहीं, प्रत्याशी चयन को लेकर जब पूनिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय समीकरण और क्षेत्र के कार्यकर्ता व नेताओं की राय व सहमति और जनता की मनोभावना से चयन किया जाएगा.