जयपुर.राजस्थान भाजपा कार्यसमिति की बैठक (Rajasthan BJP Working Committee meeting) के उद्घाटन सत्र में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बार फिर मिशन 2023 (Discussion on Mission 2023) में मजबूती के साथ जुटकर भाजपा का कमल खिलाने का संकल्प दोहराया. पूनिया ने गहलोत सरकार पर भी जमकर निशाना साधा (Satish Poonia targeted Gehlot government). पूनिया ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने ही बोझ से चले जाएगी. वहीं भाजपा को प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. पूनिया ने अपने संबोधन में पिछली वसुंधरा सरकार के कार्यकाल (Poonia praises Vasundhara tenure) की तारीफ भी की तो अमित शाह की यात्रा को (Discussion on Amit Shah visit) अहम बताया.
सीतापुरा के जेईसीसी में शुरू हुई दो दिवसीय भाजपा कार्यसमिति बैठक में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. वहीं अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में संगठन की दृष्टि से किए गए कामकाज को भी गिनाया. साथ ही आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों के लिए पार्टी की मजबूती पर भी फोकस किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी सहित प्रदेश के पार्टी से जुड़े अहम नेता इस दौरान मौजूद हैं.
भाजपा कार्य समिति बैठक में बोले पूनिया पढ़ें.Amit Shah In Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे जैसलमेर...BSF Program का बनेंगे हिस्सा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
कांग्रेस पर निशाना, कहा- राहुल और प्रियंका गांधी करते है पाखंड
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार और कांग्रेस नेता पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि 3 साल में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र की बातों को ही नकारा है. आज प्रदेश के 60 लाख किसान कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं. पूनिया ने कहा कांग्रेस के महान आविष्कारक राहुल गांधी राजस्थान में किसान और बेरोजगारों के लिए कई चुनावी वादे करते हैं. लेकिन उसे सरकार आने पर पूरा नहीं करते. उन्होंने कहा की राहुल और प्रियंका यूपी में पाखंड करते हैं.
लेकिन राजस्थान के युवाओं के साथ इंसाफ नहीं करते. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने बीएसपी को भी छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि 'बी' मतलब बिजली, 'एस' मतलब सड़क और 'पी' मतलब पानी को कांग्रेस ने अपनी प्राथमिकता से अलग कर दिया है. जिससे जनता परेशान है और इन्हीं मुद्दों को लेकर हमें कमर कसकर सदन और सड़कों पर कांग्रेस के खिलाफ उतरना है.
पढ़ें.राजस्थान भाजपा कोर कमेटी की बैठक लेंगे अमित शाह, प्रमुख नेताओं से करेंगे संवाद
मोदी ही नहीं पूर्व वसुंधरा सरकार के कार्यकाल की भी की तारीफ
उद्घाटन सत्र में सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की. उन्होंने यहां तक कह दिया कि हमारा सौभाग्य है कि हम मोदी युग में जी रहे हैं. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार ने वह सब किया है जो जनता के हित में जरूरी था. इस दौरान पूनिया ने पूर्व भैरों सिंह शेखावत सरकार की अंत्योदय योजना की तारीफ की तो अटल सरकार में किसानों और देश के विकास के लिए किए गए कार्य को भी याद किया. खास बात यह रही कि पूनिया ने पिछली वसुंधरा राज्य सरकार के कार्यकाल की उन योजनाओं का भी जिक्र किया जो जनता के लिए लाभदायक थी. खासतौर पर मुख्यमंत्री भामाशाह योजना सहित कुछ योजनाओं का नाम भी उन्होंने अपने संबोधन में लिया. उन्होंने कहा कि मंच पर मौजूद नेताओं का भाजपा को वैचारिक और संगठनात्मक रूप से मजबूत करने में योगदान रहा है.
पढ़ें.कोरोना से मौत पर मुआवजा : गहलोत सरकार ने किसी मृतक के आश्रित को नहीं दिया मुआवजा..
शाह का संबोधन पार्टी को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाने में रहेगा अहम
पूनिया ने कहा कि में कार्य समिति के समापन सत्र को काफी महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन होगा जो पार्टी और संगठन को और अधिक सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी बनाने की दिशा में अहम होगा. पूनिया ने जन प्रतिनिधि सम्मेलन के जरिए पार्टी को मंडल से लेकर पन्ना प्रमुख तक संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने और प्रकल्प को नवाचार से जोड़ने पर भी जोर दिया.
शेखावत और कटारिया नहीं हुए शामिल, ये नेता रहे मंच पर मौजूद
प्रदेश कार्यसमिति के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल नहीं हुए. बताया जा रहा है कटारिया पीएसी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली गए हुए हैं. जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अमित शाह के साथ ही रविवार को जयपुर पहुंचेंगे और कार्यसमिति की बैठक व जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं कार्य समिति के उद्घाटन सत्र में मंच पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नजर आईं.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,अर्जुन राम मेघवाल, सांसद सीपी जोशी, दीया कुमारी, कनक मल कटारा, ओम प्रकाश माथुर, और जसकौर मीणा के साथ ही और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी,अशोक परनामी प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़, राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, भजन लाल शर्मा और देवेंद्र कटारा मौजूद रहे.