राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : कांग्रेस महंगाई हटाओ रैली कर रही है, जनता 2023 से पहले कांग्रेस हटाओ का आगाज कर देगी : पूनिया - etv bharat rajasthan latest news

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली को लेकर राजस्थान में सियासी उबाल जारी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि कांग्रेस भले ही महंगाई हटाओ रैली (Satish Poonia Targeted Congress Rally) कर रही है, लेकिन राजस्थान की जनता साल 2023 से पहले कांग्रेस हटाओ का आगाज कर देगी.

Satish Poonia Targeted Congress Rally
कांग्रेस की रैली पर पूनिया का जुबानी हमला...

By

Published : Dec 12, 2021, 12:06 PM IST

जयपुर. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान की धरा पर यह भी बता कर जाएं कि जो वादे उन्होंने किए थे वह अब तक अधूरे क्यों हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार संपूर्ण किसान कर्जमाफी की घोषणा भी करे.

महंगाई की जनक कांग्रेस : सतीश पूनिया ने कहा कि इस देश में महंगाई की जनक ही कांग्रेस पार्टी है. भ्रष्टाचार, महंगाई और अराजकता की जड़ (Congress is the of Inflation) इस देश में कांग्रेस पार्टी की ही देन है. सतीश पूनिया ने कहा कि हमारी मांग है कि कि राहुल गांधी इस रैली के दौरान (BJP State President on Rahul Gandhi) प्रदेश के 60 लाख किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा भी करके जाएं. वह कम से कम यह नहीं करें तो हमें उम्मीद है कि राजस्थान की जनता का मनोरंजन तो जरूर करेंगे.

जनता 2023 से पहले कांग्रेस हटाओ का आगाज कर देगी...

तो क्या भाजपा नहीं मानती कि महंगाई है, पूनिया ने दिया यह जवाब : सतीश पूनिया से पूछा गया कि देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस जनता से जुड़े इस मुद्दे को उठा रही है तो क्या आपको नहीं लगता है कि महंगाई लोगों को परेशान कर रही है. इस पर सतीश पूनिया ने कहा कि यूपीए सरकार का ट्रैक देखेंगे तो 116 परसेंट पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई और डीजल के दामों में 160 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई. पूनिया ने कहा पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर तय होते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई के नाम पर कांग्रेस केवल इस रैली के जरिए सियासी पाखंड कर रही है.

पढ़ें :BJP on Congress Mehangai Hatao Rally: महंगाई रैली की नौटंकी से पहले कांग्रेस जवाब दे राजस्थान में इतनी महंगाई क्यों- अलका गुर्जर

पढ़ें :Congress Mehangai Hatao Rally में राहुल गांधी का शंखनाद, मुख्य मंच पर बिना पद के एकमात्र नेता पायलट रहेंगे मौजूद

पढ़ें :Mehangai Hatao Rally: सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल, CM गहलोत ने ट्वीट कर किया स्वागत

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, इसलिए रैली के लिए राजस्थान चुनाव को चुना : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में रैली नहीं किए जाने के आदेश के बाद देश में केवल राजस्थान को इसलिए चुना कि यहां उनकी सरकार है और रैली में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कांग्रेस चाहती तो महाराष्ट्र केरल में भी कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details