जयपुर. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी राजस्थान की धरा पर यह भी बता कर जाएं कि जो वादे उन्होंने किए थे वह अब तक अधूरे क्यों हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि गहलोत सरकार संपूर्ण किसान कर्जमाफी की घोषणा भी करे.
महंगाई की जनक कांग्रेस : सतीश पूनिया ने कहा कि इस देश में महंगाई की जनक ही कांग्रेस पार्टी है. भ्रष्टाचार, महंगाई और अराजकता की जड़ (Congress is the of Inflation) इस देश में कांग्रेस पार्टी की ही देन है. सतीश पूनिया ने कहा कि हमारी मांग है कि कि राहुल गांधी इस रैली के दौरान (BJP State President on Rahul Gandhi) प्रदेश के 60 लाख किसानों के संपूर्ण कर्ज माफी की घोषणा भी करके जाएं. वह कम से कम यह नहीं करें तो हमें उम्मीद है कि राजस्थान की जनता का मनोरंजन तो जरूर करेंगे.
तो क्या भाजपा नहीं मानती कि महंगाई है, पूनिया ने दिया यह जवाब : सतीश पूनिया से पूछा गया कि देश में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस जनता से जुड़े इस मुद्दे को उठा रही है तो क्या आपको नहीं लगता है कि महंगाई लोगों को परेशान कर रही है. इस पर सतीश पूनिया ने कहा कि यूपीए सरकार का ट्रैक देखेंगे तो 116 परसेंट पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई और डीजल के दामों में 160 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई. पूनिया ने कहा पेट्रोल और डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर तय होते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई के नाम पर कांग्रेस केवल इस रैली के जरिए सियासी पाखंड कर रही है.