जयपुर. कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगने के साथ ही एक बार फिर विपक्ष ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर केन्द्रीय मंत्री तक ने विधायक के बेटे को दुष्कर्म में शामिल होने के मामले को निंदनीय बताया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (satish poonia target cm ashok gehlot) ने मुख्यमंत्री गहलोत और राजस्थान की कानून व्यवस्था पर हमला किया है. उन्होंंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
विधायक के बेटे ने किया शर्मसार
राजस्थान में महिला सुरक्षा, बिगड़ी कानून व्यवस्था और आए दिन हो रहे दुष्कर्म और गैंगरेप के मामलों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि आज एक बार फिर से राजस्थान शर्मसार हुआ है. हालांकि कांग्रेस की सदन में बदजुबानी से लेकर और व्यभिचार की कहानी बहुत पुरानी रही है. कांग्रेस के तंदूर कांड से लेकर अजमेर के फोटो ब्लैकमेल काण्ड तक कई मामले हो चुके हैं. कांग्रेस इसी तरीके के चरित्र वाली पार्टी है और ऐसे ही इनके लोग हैं. आज एक बार फिर एक कांग्रेस विधायक के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इससे राजस्थान की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. उसी फेहरिस्त में एक और मुकदमा जुड़ जाता है जो पौने सात लाख मुकदमों तक पहुंच गया है.
पढ़ें.Dausa Gangrape Case: 10वीं की छात्रा से गैंगरेप, विधायक के बेटे समेत 3 लोगों पर मुकदमा