राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Rajya Sabha Election: कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले सतीश पूनिया,कहा- कांग्रेस ऐसी डरी हुई है जैसे गब्बर आ जाएगा - Satish Poonia takes a dig at Congress

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की बाड़ेबंदी पर कटाक्ष किया (Satish Poonia targets Congress) है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसे डरी हुई है जैसे सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा. उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया और कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में जो आम लोगों को दिक्कत आ रही है, उसे मालूम कर पार्टी तक पहुंचाएंगे.

Satish Poonia takes a dig at Congress on political fencing
कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले सतीश पूनिया,कहा- कांग्रेस ऐसी डरी हुई है जैसे गब्बर आ जाएगा

By

Published : Jun 5, 2022, 11:11 PM IST

Updated : Jun 5, 2022, 11:49 PM IST

जयपुर.राज्यसभा चुनाव के रण में नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस के उदयपुर में चल रहे विधायकों की बाडेबंदी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीखा कटाक्ष किया (Satish Poonia takes a dig at Congress) है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ऐसे डरी हुई है जैसे सो जा बेटा गब्बर आ जाएगा. पूनिया ने कहा कि अकबर को महान बताने वालों को महाराणा प्रताप की नगरी में शरण लेनी पड़ी.

रविवार रात जयपुर के बिरला सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने यह बात कही. पूनिया यहां बीजेपी एससी मोर्चा की ओर से आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी डर और खौफ से घिरी हुई है. यही कारण है कि चुनाव से काफी दिन पहले ही कांग्रेस अपने विधायकों को काफी दूर ले गई. पूनिया ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीति और नियत में फर्क है. उन्होंने कहा बीजेपी अपने विधायकों का 2 दिन का सामान्य प्रशिक्षण करेगी जिसमें सैद्धांतिक और नीतिगत अभ्यास के सत्र होंगे.

कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर क्या बोले सतीश पूनिया

पढ़ें:Exclusive: बाड़ेबंदी के बीच 'चालान पॉलिटिक्स': राज्यसभा चुनाव से पहले सरकार को याद आए सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों के 36 पुराने मामले

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूनिया ने केंद्र की मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को गिनाया और उन योजनाओं को भी आम कार्यकर्ता और जनता के बीच रखा जिसका फायदा आम वर्ग को हुआ है. उन्होंने कहा 14 जून तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान पार्टी के कार्यकर्ता योजनाओं के लाभार्थियों से भी रूबरू होंगे और यदि योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं कोई कमी आ रही होगी तो उसे भी दुरुस्त कराने का काम करेंगे. कार्यक्रम को जयपुर से सांसद रामचरण बोहरा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र लोधिया ने भी संबोधित किया.

Last Updated : Jun 5, 2022, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details