जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एक बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचितों के लिए बनी आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त नहीं करेगी. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का दोहरा चरित्र है. एक तरफ तो कांग्रेस दलित हितैषी होने का दावा करती है. दूसरी तरफ ऐसे कानून का विरोध करती है, जिससे दलितों को फायदा होगा.
बता दें कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को दलितों पर अत्याचार को लेकर बैठक हुई. इस बैठक के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया गया. वहीं ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा दलितों और वंचितों का आरक्षण नहीं खत्म करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी साफ कर दिया है कि आरक्षण की व्यवस्था दलितों और वंचितों के हक की व्यवस्था है. इसे समाप्त नहीं किया जाएगा और न ही इसे खत्म होने देंगे.
यह भी पढ़ें.व्हिप जारी होने के बावजूद कांग्रेसी विधायक सदन से नदारद, अविनाश पांडे ने मांगी रिपोर्ट