जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी संग्राम का मामला अब कोर्ट में है. जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि इसका समाधान कोर्ट के आने वाले फैसले के जरिए ही होगा. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम अपनी ही पार्टी के विधायकों का विश्वास खो चुके हैं. मुझे नहीं लगता उनके पास बहुमत होगा.
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अब यह पूरा मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंच चुका है. लिहाजा इसका समाधान भी अब कोर्ट के आने वाले निर्णय के जरिए ही संभव हो पाएगा. कांग्रेस विधायकों के राजभवन कीपैड से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा अच्छी बात है कि राजभवन में अच्छा नाश्ता मिलता है. ईटीवी भारत ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर पूनिया से खास बात की.
अब मामला न्यायालय में...
सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री राजभवन भी जा रहे हैं, राज्यपाल से भी मिल रहे हैं. साथ ही विधानसभा सत्र जल्द आहूत करने के बाद भी कहते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय राज्यपाल को लेना है. वहीं, मौजूदा स्थिति में पूरा मामला जब कोर्ट के स्तर पर विचाराधीन है और हाईकोर्ट ने यथास्थिति रखने के आदेश दे दिए, तब मुझे नहीं लगता कि अब इस बीच विधानसभा का सत्र जैसी गतिविधि हो सकती है. हालांकि अंतिम निर्णय राज्यपाल को लेना है.