जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की ओर से CWC बैठक मंगलवार को राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चुटकी ली है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं, तो ये देश के लिए मनोरंजन का विषय होगा.
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ये मांग करते हैं, उनकी गांधी परिवार के प्रति श्रद्धा कम और चापलूसी ज्यादा प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत के लिए महाराणा प्रताप का शौर्य कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि उनके लिए नेहरू गांधी परिवार की चापलूसी ज्यादा महत्वपूर्ण है.
'आमजन में भय व्याप्त'
उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में पुलिस के प्रति अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास हुआ करता था, लेकिन अब आमजन में भय व्याप्त है और अपराधी खुलेआम अपराधिक कृत्य कर रहे हैं.