राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनते हैं तो ये देश के लिए मनोरंजन का विषय है: सतीश पूनिया - Demand to make Rahul Gandhi president

राजस्थान कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है. जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं, तो ये देश के लिए मनोरंजन का विषय होगा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Satish Poonia statement on Rahul, satish poonia targets gehlot goverment
राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग पर पूनिया ने ली चुटकी

By

Published : Jun 24, 2020, 7:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के नेताओं की ओर से CWC बैठक मंगलवार को राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की गई. जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चुटकी ली है. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनते हैं, तो ये देश के लिए मनोरंजन का विषय होगा.

राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग पर पूनिया ने ली चुटकी

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ये मांग करते हैं, उनकी गांधी परिवार के प्रति श्रद्धा कम और चापलूसी ज्यादा प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत के लिए महाराणा प्रताप का शौर्य कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि उनके लिए नेहरू गांधी परिवार की चापलूसी ज्यादा महत्वपूर्ण है.

'आमजन में भय व्याप्त'

उन्होंने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले प्रदेश में पुलिस के प्रति अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास हुआ करता था, लेकिन अब आमजन में भय व्याप्त है और अपराधी खुलेआम अपराधिक कृत्य कर रहे हैं.

पढ़ें-गुटबाजी कांग्रेस में नहीं भाजपा में है...हम चाहते तो दूसरा वोट भी होता रिजेक्ट : महेश जोशी

'प्रदेश सरकार के लिए आस्था का पक्ष नहीं'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में शराब की दुकान और बार खोले जाने को लेकर कहा कि प्रदेश में मंदिर और धार्मिक स्थल नहीं खुलना प्रदेश सरकार की अक्षमता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि एक आस्था का पक्ष है और दूसरा सरकार के राजस्व का, लेकिन प्रदेश सरकार के लिए राजस्व का पक्ष काफी महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मानसिक रूप से अब तक तैयार नहीं हुई है. पूनिया ने कहा शराब की दुकानों में लंबी भीड़ लगती है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती है. ऐसे में प्रदेश सरकार को अब मंदिर खोले जाने के सभी पक्षों पर ध्यान रखते हुए विचार करने की भी जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details