जयपुर.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कोरोना संकट काल में देश के विभिन्न सेक्टर्स के लिए घोषित किए गए पैकेज का प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने एमएसएमई सेक्टर सहित विभिन्न वर्गों के लिए घोषित इस पैकेज को केंद्र सरकार का एक बड़ा क्रांतिकारी कदम करार दिया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री और वित्त राज्य मंत्री द्वारा घोषित पैकेज का स्वागत किया है. साथ ही पूनिया ने इस पैकेज को क्रांतिकारी बताया है. जिससे देश वापस तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ पाएगा और मौजूदा चुनौतियों से भी निपट पाएगा. पूनिया के अनुसार मौजूदा पैकेज में एमएसएमई सेक्टर को 3 लाख करोड़ का पैकेज दिए जाना काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे एमएसएमई सेक्टर को एक बड़ा आकार निवेश व टर्नओवर के आधार पर मिलेगा. साथ ही इसकी क्षमता की एक नई परिभाषा भी विकसित हो सकेगी.