जयपुर.नागौर में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर विफलता का आरोप लगाया है. पूनिया ने गहलोत सरकार को प्रशासनिक और कानूनी पहलुओं पर पूरी तरह से विफल बताया है. वहीं इस मामले में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शांति धारिवाल ने पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की है.
नागौर मामले पर पूनिया का बयान नागौर मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि गहलोत सरकार पूरी तरह से विफल है. यह कलंकित करनेवाली घटना है. वहीं पिछले कुछ सालों में NCRB की रिपोर्ट कहती है कि राजस्थान अपराधग्रस्त राज्यों में शामिल हो गया है. पूनिया ने कहा कि यह सामाजिक विकृति के साथ प्रशासनिक विफलता भी है.
नागौर मामले में शांतिधारिवाल का बयान वहीं राजस्थान सरकार के मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की है और बढ़िया काम किया है. वहीं मॅाब लिंचिंग की धारा आरोपियों पर लगाने के सवाल पर धारिवाल ने कहा कि जबतक राष्ट्रपति की स्वीकृति नहीं आएगी, तब तक लागू नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ें.नागौर: 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई... VIDEO वायरल
बता दें कि नागौर में दो युवकों के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गई. जिसमें एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने की बात भी सामने आई. वहीं दोनों युवकों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हो गया. वहीं घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस मामले की गंभीरता को मध्य नजर रखते हुए पुलिस निष्पक्ष रूप से जांच में जुटी हुई है.