जयपुर.अलवर में विमंदित बालिका के साथ हुई दरिंदगी की घटना (Alwar Mentally handicapped girl case) पर सियासी हंगामा जारी है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में बालिका से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई लेकिन सीएम गहलोत के हाल ही में आए इस बयान को भाजपा यू-टर्न मान रही है. प्रदेश सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग पर अड़ी है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia statement on Gehlot Government) ने रविवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अलवर में हुई इस घटना के मामले में आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि अब सीएम खुद इस मामले में यू-टर्न ले रहे हैं लेकिन जिस प्रकार की कवायद सरकार की ओर से की जा रही है, उसके बाद भाजपा चाहती है कि इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से या सीबीआई से कराई जाए.