जयपुर.प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में हो रही बच्चों की मौत के मामलों में चल रही सियासत के बीच अब प्रदेश सरकार ने देश के अन्य राज्यों के भी आंकड़े विपक्ष को गिनाने शुरू कर दिए हैं. इनमें भाजपा शासित वो प्रदेश भी हैं, जहां बच्चों की मौत का आंकड़ा राजस्थान की तुलना में कहीं अधिक है. ऐसे में अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राज्य सरकार द्वारा बताए जा रहे इन आंकड़ों को केवल टाइम पास बता रहे हैं.
पूनिया ने कहा कि बच्चों की मौत अफसोसजनक है, लेकिन अन्य प्रदेशों में मौत के आकड़े गिनाकर आखिर करना क्या चाहती है. पूनिया के अनुसार गुजरात में बच्चों की मौत के आंकड़े राजस्थान से ज्यादा हैं. वहां सरकार उसे कम करे, उसे यहां गिनकर क्या बताया जा रहा है. पूनिया के अनुसार देश-दुनिया में क्या हो रहा है, इससे हमें कोई सरोकार नहीं. बस हम चाहते हैं कि राजस्थान की स्थिति में सुधार हो और प्रदेश सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.