जयपुर.बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद अब जिला स्तर पर बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक चल रही (Satish Poonia statement on CM Gehlot) है. गुरुवार को जयपुर देहात दक्षिण कार्यसमिति की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नए जोश का संचार किया. साथ ही कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी है. ऐसी स्थिति में अगले चुनाव में कांग्रेस की बाइक लायक सवारी ही बच पाएगी.
जयपुर के वैशाली नगर स्थित एक निजी सभागार में हुई इस बैठक में जिला अध्यक्ष और जिले के पदाधिकारियों के साथ ही सांसद अजमेर भागीरथ चौधरी और विधायक निर्मल कुमावत समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सतीश पूनिया ने पार्टी का बूथ स्तर तक मजबूती से विस्तार देने पर जोर दिया. साथ ही बूथ सशक्तिकरण अभियान में जी जान से जुटने की बात कही. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी का परफॉर्मेंस जोरदार है और आगे भी रहेगा.