राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव: प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा में फ्री हैंड नहीं जॉइंट हैंड होते हैं: सतीश पूनिया - rajasthan byelection

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने उपचुनावों में प्रत्याशियों के चयन को लेकर कहा है कि भाजपा में फ्री हैंड नहीं जॉइंट हैंड होते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड को संभावित उम्मीदवारों की सूची भेज दी गई है. वहां से जो नाम फाइनल होगा उसका नामांकन दाखिल करवाया जाएगा.

satish poonia statement,  rajasthan byelection
सतीश पूनिया

By

Published : Mar 23, 2021, 5:49 PM IST

जयपुर.राजस्थान की 3 सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. प्रत्याशियों के चयन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने बड़ा बयान दिया है. पूनिया ने कहा है कि भाजपा में प्रत्याशी चयन को लेकर किसी के पास फ्री हैंड नहीं होता है, बल्कि जॉइंट हैंड होते हैं.

पढे़ं:राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की होगी विशेष गिरदावरी

उन्होंने प्रत्याशी चयन को लेकर मीडिया में हाल ही छपी खबरों से इतर यह भी कहा कि प्रदेश नेतृत्व के सामूहिक निर्णय से भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड को अवगत करा दिया जाएगा और वहां से जो नाम फाइनल होगा उसका नामांकन दाखिल कराने का काम हम करेंगे. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने यह बात कही.

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को लेकर पूनिया का बड़ा बयान

सतीश पूनिया ने यह भी कहा मैं लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क में हूं. उन्होंने छोटे से लेकर बड़े कार्यकर्ताओं से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशियों को लेकर फीडबैक लेने की बात कही. 17 अप्रैल को इन तीनों सीटों पर उपचुनाव होंगे और 2 मई को परिणाम आएंगे. इसलिए सभी पार्टियां जोर-शोर से उपचुनावों में जीत के लिए जुट गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details