राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BJP ने प्रकोष्ठों में फूंकी नई जान, जिला और मंडल स्तर तक जल्द होगा विस्तार...पूनियां ने दिया मजबूती का मंत्र - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

बीजेपी प्रकोष्ठों के पुनर्गठन और नियुक्तियों के बाद अब पार्टी स्तर पर इन्हें मोर्चों की तरह ही सक्रिय करने का काम शुरू हो गया है. बैठक में प्रदेश भाजपा के 19 प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक शामिल हुए जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों के जरिए उनके आगामी दिनों में हाथ में दिए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी जाएगी.

बीजेपी प्रकोष्ठों का पुनर्गठन, Reorganization of BJP Cells
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Aug 18, 2021, 3:24 PM IST

जयपुर.लंबे अरसे बाद प्रदेश भाजपा में हुए प्रकोष्ठों के पुनर्गठन और नियुक्तियों के बाद अब पार्टी स्तर पर इन्हें मोर्चों की तरह ही सक्रिय करने का काम शुरू हो गया है. आने वाले चुनाव से पहले पार्टी सभी प्रकोष्ठ के जरिए समाज के हर वर्ग तक दस्तक देगी और पार्टी की पकड़ और मजबूत बनाएंगी.

पढ़ेंःViral Audio Clip : पूर्व विधायक बोले- शेखावत चाहते हैं कि बाबू सिंह को खत्म कर भाजपा में राजपूतों का अकेला लीडर रहूं

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पोस्टों के नवनियुक्त पदाधिकारियों की कार्यशाला में वक्ताओं ने उन्हें पार्टी की मजबूती का मूल मंत्र दिया. बैठक में प्रदेश भाजपा के 19 प्रकोष्ठों के संयोजक और सह संयोजक शामिल हुए जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों के जरिए उनके आगामी दिनों में हाथ में दिए जाने वाले कार्यों की जानकारी देकर सक्रियता के साथ जिला और मंडल स्तर पर अपनी टीम बनाने के निर्देश दिए.

BJP ने प्रकोष्ठों में फूंकी नई जान

कार्यशाला का शुभारंभ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने किया. इस दौरान उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूनियां ने पार्टी के भीतर मौजूदा प्रकोष्ठों की अहम भूमिका बताइए. पूनियां ने कहा कि हर प्रकोष्ठ का समाज के खास वर्ग से सीधा जुड़ाव होता है और उसके जरिए ही पार्टी का हर प्रकोष्ठ उसके पदाधिकारी सर्व स्पर्शी कार्य करें इसके जरिए प्रदेश में भाजपा का संगठन को और अधिक मजबूत हो सके.

पढ़ेंःमंडेलिया के 'मंत्र' ने मचाया हाहाकार : ट्रांसफर को लेकर शिक्षा मंत्री को लिखा खत हुआ वायरल, भाजपा ने CM को दिलाई 'संस्कृति' की याद

पिछले दिनों प्रदेश भाजपा ने अपने प्रकोष्ठों का फिर से गठन करते हुए इसमें प्रदेश संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्ति की थी. अब इन तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी टीम बनाएं और फिर जिला स्तर और मंडल स्तर तक प्रकोष्ठ का विस्तार करें ताकि इसके जरिए जिस वर्ग से प्रकोष्ठ जुड़ा है वहां पार्टी और मजबूती के साथ आगे बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details