राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया ने निजी सहयोग से सरकारी स्कूल में कक्षों का शुरू कराया निर्माण... - Rajasthan News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने निजी सहयोग से सरकारी स्कूल में कक्षों का निर्माण कार्य शुरू करवाया है. साथ ही ट्वीट कर धान की सरकारी खरीद के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया.

Rajasthan BJP News,  Jaipur News
सतीश पूनिया

By

Published : Dec 1, 2020, 10:19 PM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर विधायक सतीश पूनिया के प्रयासों से पीली की तलाई राजकीय विद्यालय में कक्षों के निर्माण का कार्य का मंगलवार को भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया. यह निर्माण कार्य राउंडटेबल संस्था और हीरो मोटोकाॅर्प के सहयोग से किया जाएगा. हालांकि स्वास्थ्य लाभ ले रहे सतीश पूनिया भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.

उल्लेखनीय है कि पीली की तलाई विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में कक्षा कक्ष नहीं थे. कक्षा कक्षों के निर्माण को लेकर सतीश पूनिया प्रयासरत थे और उनके द्वारा हीरो मोटोकाॅर्प एवं राउंडटेबल संस्था को पत्र प्रेषित कर कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए आग्रह किया गया था. जिस पर राउंड संस्था एवं हीरो मोटोकाॅर्प ने कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए स्वीकृति दी थी.

PM मोदी के नेतृत्व में देश में धान की रिकाॅर्ड खरीद हुई: पूनिया

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी एजेंसियों द्वारा पिछले वर्ष जहां 266.19 लाख एमटी धान की खरीद की गई थी, वहीं अब तक 315.87 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा जा चुका है. कुल खरीद का 64 फीसदी अकेले पंजाब के किसानों से खरीद की जा चुकी है, जिसके लिए पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के कल्याण हेतु लिए जा रहे ऐतिहासिक फैसलों की प्रशंसा की है.

पढ़ें-केंद्र की मंशा गलत, इतनी ही ​चिंता होती तो ट्वीट के बजाय किसानों से सामने आकर बात करते PM: गोविंद सिंह डोटासरा

पूनिया ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसान हित में बनाए गए कृषि कानूनों से किसानों की आर्थिक उन्नति हो रही है, किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के शासनकाल में किसानों की हुई बदहाली से निकालकर उनके कल्याण और तरक्की के रास्ते खोल रहे हैं.

स्कूल में कक्षों का शुरू कराया निर्माण

नीम कोटेड यूरिया, साॅयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों के लिए पेंशन, एफपीओ श्रृंखला, 24 फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना करना सहित वर्तमान कृषि कानूनों के जरिए भी केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक उन्नति के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details