जयपुर. फोन टैपिंग और कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर गहलोत सरकार एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि केवल वीसी और रात के कर्फ्यू से कोरोना पर अंकुश नहीं लगेगा. इसके लिए सरकार को गंभीरता से बड़े सख्त कदम उठाने की जरूरत है. इसके साथ ही पूनिया ने फोन टैपिंग मामले पर कहा की अब सरकार डिफेंसिव मोड पर है लेकिन विधानसभा में सरकार ने साफ कबूला की फोन टैपिंग हुई है.
पढ़ें:उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठक, अजय माकन बोले- मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष से कल तक मांगे गए हैं उपयुक्त प्रत्याशियों के नाम
वीसी और नाइड कर्फ्यू से नहीं लगेगा कोरोना पर अंकुश
सतीश पूनिया ने कोरोना के बीच नाइट कर्फ्यू को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि यह लकीर पीटने जैसा काम है. लोग सो जाते हैं तो कोरोना भी सो जाता है. भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन में जो दृश्य दिखता है, उस पर कैसे काबू पाया जाए, इस पर सोचने की जरूरत है. चुनाव के दौरान सरकार या इलेक्शन कमीशन कैसे रेगुलेट करेगा. हमारे यहां इलेक्शन का मतलब भीड़भाड़ होता है. केवल वीसी से रात के कर्फ्यू से कोरोना पर अंकुश लगेगा मुझे नहीं लगता है, सरकार को इस बारे में सोचना होगा.
सतीश पूनिया का कांग्रेस पर हमला पूनिया ने कहा कि कोराना की दूसरी वेव चिंताजनक है. इसका असर दिखने लगा है. हमने भी अपील की है कि लोग मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और खुद भी संक्रमण से बचें और दूसरों को भी बचाएं.
फोन टैपिंग में सरकार डिफेंसिव मोड पर
फोन टैपिंग मामले में भी पूनिया ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि शीशे की तरह साफ हो गया है की टैपिंग हुई है. केवल कांग्रेस ही नहीं दूसरे लोगों के भी फोन टैप हुए हैं. इस तरीके से पाप धुलते नहीं हैं. इस्पेक्टर लेवल के व्यक्ति ने टैपिंग की है. मुख्यमंत्री के ओएसडी ने वीडियो फॉरवर्ड किया. सरकार इसमें और ज्यादा फंसी नजर आ रही है. इसको लेकर सरकार डिफेंसिव मोड पर है. पूनिया ने कहा कि इस मामले की एएनआई या सीबीआई से जांच होनी चाहिए.