जयपुर.जयपुर एसडीएम और आरएएस अधिकारी युगांतर शर्मा की बहन की हत्या मामले में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और कहा कि इसके लिए ना केवल पुलिस बल्कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जिम्मेदार हैं.
सतीश पूनिया ने कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि जब प्रदेश में पूर्णकालीन गृहमंत्री नहीं है, मुख्यमंत्री के पास गृहमंत्रालय है और उनको अपनी कुर्सी बचाने से ही फुर्सत नहीं है तो वो प्रदेश की जनता को क्या बचाएंगे. पूनिया ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर लगातार गृहमंत्री समीक्षा करता है लेकिन मुख्यमंत्री तो दूसरी समीक्षाओं में लगे हुए हैं.
पढे़ं:RAS की बहन की हत्या मामला : डीपी नहीं बदली तो हुआ शक, घर जाकर देखा तो रेलिंग पर बंधी मिली लाश
पूनिया ने कहा कि डीजीपी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस का मनोबल बढ़ा रहे हैं. पुलिस हमारे ही समाज का हिस्सा है और समाज को सुरक्षा देने का भरोसा भी दिला दी है, लेकिन यहां प्रश्न पुलिस का नहीं राजस्थान की सरकार का है, जिसका इकबाल खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं के बाद कानून व्यवस्था का मुद्दा चुनौतीपूर्ण मुद्दा है. कानून व्यवस्था प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी है और इस मोर्चे पर सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है.
कैसे हुई एसडीएम की बहन की हत्या
जयपुर शहर में अज्ञात बदमाशों ने एसडीएम की बहन को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर- 23 में हुई. बताया जा रहा है कि रोज सुबह विद्या देवी अपने सोशल मीडिया पर डीपी लगाती थी. सोमवार सुबह डीपी अपडेट नहीं होने पर ऑफिस स्टाफ ने कॉल कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.