जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने यूथ कांग्रेस की ओर से मनाए जा रहे बेरोजगारी दिवस को सियासी पाखंड बताया है. यूथ पार्लियामेंट में युवाओं से लोकतंत्र में उनकी भूमिका पर चर्चा करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से मनाए जा रहे बेरोजगारी दिवस पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
सतीश पूनिया ने बेरोजगारी दिवस को महज एक सियासी कारण बताते हुए कहा कि कांग्रेस को देश की आजादी के बाद 70 वर्ष में से 50 वर्ष काम करने का मौका मिला. वो किसानों और नौजवानों की समस्याएं दूर करते हुए इच्छाएं और अपेक्षाएं पूरी कर सकते थे. लेकिन आज बेरोजगारी दिवस मना कर खुद पाप के भागी बन रहे हैं. ये महज एक सियासी पाखंड है. ईटीवी भारत से बातचीत में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में भ्रष्टाचार और अराजकता के खिलाफ देश में राजनीतिक परिवर्तन के कारक बने. इसके पीछे सबसे बड़ी ऊर्जा और ताकत नौजवानों की थी. भारत में लगभग 55 करोड़ नौजवान आबादी है, जो दुनिया में कहीं नहीं है. देश का नौजवान अब मुखर भी है, जागरूक भी है.
यह भी पढ़ें.मोदी सरकार पर जमकर बरसे मोहन प्रकाश, गहलोत-पायलट पर बोले- दोनों के बीच बातचीत और बेहतर होगी
पीएम मोदी ने जिस तरह से बुनियादी विकास को गति दी, जनधन, उज्ज्वला, आवास, आयुष्मान जैसी योजनाओं से देश में बदलाव आया. वहीं श्री राम जन्मभूमि से लेकर अनुच्छेद 370 जैसे बहुत से वैचारिक मुद्दे थे, जिनका समाधान किया गया. इससे युवा भी आकर्षित हुए. एक सामान्य कार्यकर्ता से लोकतंत्र के शीर्ष तक पहुंचने वाले नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा नौजवानों के लिए प्रेरणा का रास्ता हो सकती है.