जयपुर. प्रदेश भाजपा में चल रहे बदलाव से जुड़ी चर्चाओं पर हाल में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने लगाम लगाने की कोशिश की थी. वहीं अब खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि वो अपनी भूमिका से संतुष्ट हैं और पार्टी जब भी उन्हें जिस भूमिका में काम के लिए निर्देश देगी वो करेंगे. पूनिया ने भाजपा को वैचारिक समुद्र बताते हुए कांग्रेस सहित अन्य दलों से भाजपा में आने की चाहत रखने वाले कद्दावर नेताओं को लेकर भी बयान दिया है.
जयपुर में मीडिया से बातचीत में पूनिया ने प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के बयान से जुड़े सवाल पर कहा कि प्रभारी जी ने अपनी बात (Satish Poonia On Congress) कही, उसके आगे कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने कहा कि क्या छपता है और क्या सियासी चर्चा चल रही है इससे मुझे मतलब नहीं है. क्योंकि मैं अपनी भूमिका से संतुष्ट हूं.
उन्होंने कहा कि पार्टी जब मुझे जिस भूमिका के लिए निर्देश देगी मैं वो काम करूंगा. हम पार्टी के निर्देशों पर ही निर्वाचित व नियुक्त (Satish Poonia Latest statement) होते हैं और सीधे सीधे पार्टी को लेकर ही जवाबदेही होती है. ऐसे में पार्टी मुझे किस कार्य और भूमिका मैं अवसर दे यह पार्टी के सोचने का विषय है. पूनिया ने यह भी कहा कि पार्टी में बिना किसी महत्वाकांक्षा के काम करने की बात हमने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर युवा मोर्चा तक में सीखी है.