राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया - पूनिया ने मोदी के फैसले को बताया एतिहासिक

केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को हर तरह की मदद देने का फैसला लिया है. इस फैसले का प्रदेश बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला है.

मोदी करेंगे अनाथ बच्चों की मदद, Helping orphaned children in Corona era
पूनिया ने मोदी के फैसले को बताया एतिहासिक

By

Published : May 30, 2021, 8:13 AM IST

जयपुर.कोरोना के रूप में आई अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी में जो बच्चे अनाथ हो गए हैं, उन्हें अब सरकार का पूरा साथ मिलेगा. कोरोना काल में माता-पिता को खोने वाले बच्चों को केंद्र की मोदी सरकार सरक्षण देगी. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश बीजेपी नेताओं ने इसका स्वागत किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला है.

सतीश पूनिया ने मोदी फैसले में किया ट्वीट

दरअसल कोरोना काल में हजारों की संख्या में मासूम बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. यूं तो केंद्र की ओर से राज्यों को ऐसे बच्चों के लिए प्रबंध करने को कहा गया था, लेकिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार की ओर से ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा कर दी है. इन घोषणाओं में मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य बीमा, मासिक वजीफा और 23 साल की उम्र में एकमुश्त 10 लाख की मदद शामिल हैं. उच्च शिक्षा के लिए ऋण भी दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने ऐसे बच्चों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और देश बच्चों की मदद और संरक्षण के लिए सब कुछ करेगा, ताकि उनका समुचित विकास हो और वे आगे चलकर परिपक्व नागरिक बनें. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का रविवार को दो साल पूरा हो रहा है. इससे ठीक पहले सरकार ने ये बड़ी घोषणाएं की हैं.

पढ़ें-बोर्ड परीक्षा की तैयारी : शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार परीक्षा कराने के लिए तैयार...10वीं-12वीं के बच्चों को तैयारी का समय देंगे

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश और देश में बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले का स्वागत किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार का यह निर्णय संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक है. पीएम मोदी का यह निर्णय बताता है कि वह किस तरह से हर तबके हर वर्ग को साथ लेकर चलना चाहते हैं. देश के किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की आपदा में वह अकेला नहीं छोड़ते, यही वजह है कि पीएम मोदी ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे ना केवल बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य का विकास होगा, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी आर्थिक मदद उनको मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details