जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था लचर होती जा रही है और राजस्थान गैंगरेप की धरती बनती जा रही है. पूनिया ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का आलाकमान भी कमजोर हो चुका है. यह देश कांग्रेस मुक्त जरूर होगा.
BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. पूनिया ने कहा कि विधानसभा सत्र से पहले हर बार BJP विधायक दल की बैठक होती है. उसमें उन मुद्दों पर चर्चा की जाती है, जिस पर सरकार को घेरा जाए. इसके लिए विधायकों ने विधानसभा में सवाल भी लगा दिए हैं. सरकार ने पौने दो साल में विपक्ष को घेरने का पूरा मौका दिया है, चाहे वह कोरोना का कुप्रबंधन हो, टिड्डियों का हमला हो या कानून-व्यवस्था का मुद्दा हो.
यह भी पढ़ें.LIVE : पायलट प्रकरण पर CM का ट्वीट, भूलो...माफ करो और आगे बढ़ो
उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस कमजोर हुई है और जहां-जहां उनकी सरकारें हैं, वहां कामकाज करने की शैली नहीं रही. कांग्रेस का आलाकमान भी कमजोर हो चुका है, क्योंकि एक वंश के पीछे बंधे रहना उनकी कमजोरी है. वंश कांग्रेस के लिए कमजोरी साबित हो रहा है. कांग्रेस में नई और पुरानी पीढ़ी में संघर्ष भी देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे कांग्रेस विचार शून्य होते हुए नेतृत्वविहीन होती जा रही है.
गहलोत को लेकर कहा- उनके पाप-कर्म धुलेंगे नहीं...
साथ ही पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए उन्होंने जिस पर मर्जी आई, उस पर इल्जाम लगा दिया और अपने घर को नहीं देखा. अपने टाइम पास के लिए BJP को माध्यम बनाने से उनके पाप कर्म धुलेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बाय डिफॉल्ट आ गई है.